संजय भारती , समस्तीपुर
समस्तीपुर जिला के वरिष्ठ राजद नेता सह वरीय समाजसेवी ललन यादव ने बिहार के उपमुख्यमंत्री सह स्वास्थ्य मंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव के कार्यशैली की सराहना करते हुए कहा कि तेजस्वी यादव जो बोल रहे हैं 100% सत्य है । उन्होंने कहा आज जो स्वास्थ्य विभाग में खामियाँ है वो आज की नहीं दशकों पुरानी है । ड्रग्स माफियाओं का जो बोलवाला है उसमें रोगी की जान बचती नहीं चली जाती है । इसको समझना इतना आसान भी नहीं है । ललन यादव ने कहा तेजस्वी यादव स्वास्थ्य विभाग के खामियां को लेकर स्वास्थ्य विभाग को सुधारने के ख्याल से इन्होंने मंत्री पद लिया । श्री यादव ने कहा तेजस्वी यादव को स्वास्थ्य विभाग को बदलाव करने में मेहनत तो लगेगी पर बदलाव जरूर होंगी । उन्होंने कहा तेजस्वी यादव जवान और मेहनती हैं । बिहार के जनता को आशा ही नहीं विश्वास है कि अच्छे दिन जरूर आयेंगे ।