संजय भारती , समस्तीपुर
समस्तीपुर जिला के ताजपुर नगर परिषद क्षेत्र के रहीमाबाद के वार्ड – 21 में ग्रामीणों की बैठक रविवार को आयोजित की गई । बैठक में मुहल्ला में पहुंचपथ नहीं रहने के कारण उत्पन्न विभिन्न समस्याओं पर विस्तारपूर्वक विचार – विमर्श करते हुए नियम के तहत सरकार द्वारा पहुंचपथ की व्यवस्था करने की मांग की गई । बैठक की अध्यक्षता मोहम्मद शकील ने किया । पर्यवेक्षण माले प्रखण्ड सचिव सुरेन्द्र प्रसाद सिंह ने किया । बैठक में मो० एजाज , अर्जुन कुमार , ऐपवा के जिला अध्यक्ष बंदना कुमारी , मो० अलाउद्दीन , मो० ईशा , रूखसाना खातुन , मो० सितारे , अलीमुन निशा , जैतुन निशा , अंगुरी खातुन , रोखसार प्रवीण , सलमा बेगम , अर्जुन कुमार समेत अन्य दर्जनों ग्रामीण उपस्थित थे । वहीं बैठक को संबोधित करते हुए ऐपवा जिला अध्यक्ष बंदना कुमारी ने कहा कि आजादी के 75 साल बाद भी रहीमाबाद के वार्ड -21 के करीब 50 से अधिक घरों को पहुंचपथ तक नसीब नहीं है । शादी, बीमारी , आगलगी की हालत में सवारी गाड़ी तक नहीं आ पाती है । उन्होंने अंचलाधिकारी से मांग किया कि अंचल के पहुंचपथ से बंचित दलित – गरीब – अक्लियतों के तमाम मुहल्लों में पहुंचपथ की व्यवस्था किया जाए अन्यथा भाकपा माले पहुंचपथ , भूमिहीनों को वास भूमि एवं सरकारी जमीन पर बसे को पर्चा एवं पर्चाधारी को कब्जा दिलाने के लिए संघर्ष तेज करने की घोषणा की ।