संजय भारती , समस्तीपुर
समस्तीपुर जिला के कल्याणपुर थाना क्षेत्र के लदौड़ा गांव में आपसी विवाद को लेकर मारपीट की घटना में तीन गंभीर रूप से जख्मी हो गए । परिजनों ने ग्रामीणों के सहयोग से जख्मी को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कल्याणपुर में प्राथमिक इलाज कराया जहां चिकित्सकों ने गंभीर स्थिति देखते हुए राजीव कुमार के पुत्र 19 वर्षीय लकी कुमार को सदर अस्पताल समस्तीपुर रेफर किया वहीं दो अन्य जख्मी चंदेश्वर प्रसाद सिंह के पुत्र 30 वर्षीय पुत्र संतोष कुमार व संतोष की पुत्री मान्या कुमारी जख्मी हुई उक्त आशय की जानकारी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ बी के ठाकुर देते हुए बताया कि स्थानीय पुलिस को मारपीट की घटना की सूचना दे दी गई । घटना को लेकर गांव के दो पक्षों में तनाव है ।