Download App

समस्तीपुर: सभी अस्पतालों में डेंगू के बेहतर इलाज के लिए माले ने दिया स्मार पत्र..

संजय भारती , समस्तीपुर।

समस्तीपुर जिला समेत ताजपुर प्रखण्ड क्षेत्र में डेंगू बुखार तेजी से फैलने के कारण लोग दहशत में हैं । इसके इलाज एवं रोकथाम के बेहतर इंतजाम करने की मांग को लेकर स्मार – पत्र बुधवार को भाकपा माले प्रखण्ड कमिटी सदस्य ब्रहमदेव प्रसाद सिंह , मो० एजाज , बंदना कुमारी आदि ने प्रखण्ड सचिव सुरेंद्र प्रसाद सिंह के नेतृत्व में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी ताजपुर , नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी ताजपुर , प्रखण्ड विकास पदाधिकारी ताजपुर , सिविल सर्जन एवं जिलाधिकारी को सौंपकर डेंगू के बेहतर इलाज एवं रोकथाम का उपाय युद्ध स्तर पर करने की मांग की है । माले नेता सुरेंद्र प्रसाद सिंह ने उक्त आशय से संबंधित जानकारी प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से देते हुए कहा है कि रेफरल अस्पताल ताजपुर में डेंगू वार्ड है लेकिन यहाँ स्पेशल चिकित्सक , नर्स एवं मेडिकल स्टाफ नहीं है । उन्होंने प्राप्त जानकारी का हवाला देते हुए कहा है कि सदर अस्पताल में भी डेंगू के इलाज का बेहतर व्यवस्था नहीं है । इसके रोगी को जीवन रक्षक प्लेटलेट्स , कीवी फल , पपीता , बकरी का दूध , इमरजेंसी दवाईयां आदि की जरूरत होती है जो अस्पताल में उपलब्ध नहीं है । उन्होंने कहा कि जिला भर में कहीं भी डेंगू से बचाव को लेकर न तो छिड़काव कराया जा रहा है और न ही फौगिंग कराई जा रही है । इसकी रोकथाम के लिए जागरूकता अभियान का भी घोर आभाव है । माले नेता से अधिकारियों को स्मार – पत्र के जरिये रेफरल अस्पताल ताजपुर, सदर अस्पताल समेत जिले के सभी अस्पतालों में डेंगू वार्ड बनाने , वार्ड में स्पेशल डाक्टर , नर्स , मेडिकल स्टाफ तैनात करने , डेंगू जांच की व्यवस्था करने एवं निजी जांचघर में जांच राशि तय करने , जीवन रक्षक प्लेटलेट्स , कीवी फल , इमरजेंसी दवाईयां , पपीता , बकरी का दूध आदि सरकारी स्तर पर उपलब्ध कराने की मांग रखी है ।

Leave a Comment

क्या वोटर कार्ड को आधार से जोड़ने का फैसला सही है?
  • Add your answer
Translate »
%d bloggers like this: