Download App

समस्तीपुर : दिल्ली पब्लिक स्कूल में बच्चों को पढ़ाई से पहले दिया जाता है योगा प्रशिक्षण..

संजय भारती , समस्तीपुर

Advertisement

 

समस्तीपुर जिला के हसनपुर चीनी मिल पुल के निकट दिल्ली पब्लिक स्कूल में विद्यार्थियों के क्लास के पढ़ाई आरम्भ होने से पहले योगा प्रशिक्षक के द्वारा छात्र छात्राओं को योग प्रशिक्षण दिया जाता है ।

जो हसनपुर क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है कि हसनपुर जैसे सुदूर क्षेत्र में दिल्ली पब्लिक स्कूल के प्रबन्धन के द्वारा शहर जैसा व्यवस्था करने में कोई कोर कसोर नहीं छोड़ रही है । दिल्ली पब्लिक स्कूल के संरक्षक सह हसनपुर प्रखंड के पूर्व प्रखंड प्रमुख संजय गुप्ता बताते हैं कि हसनपुर दिल्ली पब्लिक स्कूल छात्र – छात्राओं को एक अच्छी शिक्षा की व्यवस्था के साथ – साथ विद्यार्थियों के स्वास्थ्य के प्रति भी सजग है । वहीं दिल्ली पब्लिक स्कूल के डायरेक्टर राजी गुप्ता बताती है कि छात्र – छात्राएं के मानसिक विकास के लिए पढ़ाई से पहले विद्यालय प्रबन्धन ने योगा प्रशिक्षण की व्यवस्था रखी है जो सराहनीय है । योगा प्रशिक्षण को लेकर राजी गुप्ता ने बताया कि अभी फिलहाल विद्यालय प्रबंधन के द्वारा योगा प्रशिक्षण दिया जा रहा है । आगे विद्यालय प्रबंधन जल्द ही छात्र – छात्राओं लिए करांटे प्रशिक्षण की व्यवस्था पर अमल कर रहे हैं । जिससे छात्र – छात्राओं को आत्मबल के साथ साथ विद्यार्थियों में मानसिक एवं शारिरिक विकास भी हो सके । उन्होंने बताया कि दिल्ली पब्लिक स्कूल का सपना है कि हसनपुर जैसे सुदूर क्षेत्र में अच्छी से अच्छी शिक्षा व्यवस्था को शहर जैसे व्यवस्था देने में मूर्त रूप देने वाले में से एक हो ।

Leave a Comment

क्या वोटर कार्ड को आधार से जोड़ने का फैसला सही है?
  • Add your answer
Translate »
%d bloggers like this: