संजय भारती , समस्तीपुर
समस्तीपुर जिला भर में डेंगू के प्रकोप से लोगों में जहाँ दहशत फैला हुआ है । वहीं समस्तीपुर जिला के खानपुर प्रखण्ड के खतुआहा गांव के युवा व्यवसायी संजीव कुमार झा की डेंगू के चपेट में आने से पटना के एक अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई । युवक की निधन की खबर जैसे ही उनके पैतृक गांव खतुआहा में पहुंचा पूरे गांव में मातम सन्नाटा पसर गया । युवक का शव जैसे ही खतुआहा गांव पहुंचा हजारों की संख्या में लोग नम आंखों से अंतिम दर्शन के लिए उमड़ पड़े ।