Download App

समस्तीपुर : बाल विवाह मुक्त भारत अभियान का हुआ आगाज..

संजय भारती , समस्तीपुर

Advertisement

 

समस्तीपुर में नोबेल पुरस्कार विजेता भाई कैलाश सत्यार्थी जी के मार्गदर्शन में कैलाश सत्यार्थी चिल्ड्रेन्स फाउंडेशन और बचपन बचाओ आंदोलन के दिशानिर्देश में बिहार राज्य के समस्तीपुर जिला का लब्धप्रतिष्ठित सामाजिक संगठन जवाहर ज्योति बाल विकास केन्द्र द्वारा समस्तीपुर जिला में बाल विवाह मुक्त भारत अभियान के लिए जिला के सभी प्रखंडों के 500 गांवों में तथा नगर पंचायत सरायरंजन व नगर निगम, समस्तीपुर में बाल विवाह मुक्त भारत अभियान की शुरुआत गांव की महिलाओं, जीविका दीदीओं, आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं नें किया । इस अवसर पर जवाहर ज्योति बाल विकास केन्द्र के संस्थापक सचिव सुरेन्द्र कुमार नें कहा कि आये दिन कहीं न कहीं बाल विवाह की घटना घटित होती रहती हैं। लेकिन प्रशासन के जानकारी में नहीं आने से कानूनी कार्यवाही नहीं हो पाती । उनके जानकारी में आने पर पीड़ित को सरकारी योजना का लाभ भी मिलेगा एवं विवाह करने और कराने वालों को सजा भी मिलेगा । बाल विवाह मुक्त भारत बनाने को लेकर जवाहर ज्योति बाल विकास केन्द्र, समस्तीपुर हमेशा तत्पर है और जिला प्रशासन के साथ कदम से कदम मिलाकर चल रही है । 16 अक्टूबर की शाम इस कार्यक्रम की शुरुआत कर समाज से अंधकार मिटाने का प्रयास किया गया है । सुरेन्द्र कुमार नें कहा कि बाल विवाह के साथ बालिकाओं का यौन शोषण और मानव तस्करी की रोकथाम भी जरूरी है । बाल विवाह होने से बच्चों के शारीरिक और मानसिक स्थिति पर कुप्रभाव पड़ता है । बाल विवाह से न सिर्फ लड़कियों पर बल्कि समाज और परिवार पर भी खराब असर होता है । दीप्ति कुमारी एवं श्वेता कुमारी नें इस अवसर पर कहा कि बाल विवाह से हो रहे नुकसान के बारे में समाज को बताना चाहिए । राष्ट्रीय स्तर के इस अभियान को लेकर बिहार सहित कई राज्यों में यह कार्यक्रम संचालित किया जा रहा है । जवाहर ज्योति बाल विकास केन्द्र द्वारा यह कार्यक्रम जिला प्रशासन एवं अन्य सामाजिक संगठनों के सहयोग से समस्तीपुर जिले के सरायरंजन, मोरवा, शाहपुर पटोरी, मोहनपुर, मोहीउद्दीन नगर, विद्यापतिनगर, उजियारपुर, कल्याणपुर, पुसा, ताजपुर, समस्तीपुर प्रखंडों में कार्यक्रम आयोजित किया गया । इस दौरान जिला के तमाम सामाजिक संगठनों के प्रमुख द्वारा गांव – गांव में दीया, मोमबत्ती, टाॅर्च जलाकर दुनिया का सबसे बड़ा जमघट के भागीदार बनें । डरो मत, बच्चों की शादी करो मत, हम बच्चों का है संदेश बाल विवाह मुक्त हो देश, हम बच्चों नें ठाना है बाल विवाह मिटाना है, हम बच्चों का है विचार बाल विवाह मुक्त हो परिवार । इस दौरान वीभा देवी, शीला कुमारी, फुच्चीलाल सहनी, काजल राज, ललिता, लता सुमन, अंजु कुमारी, किरण कुमारी, रीता कुमारी, सीता कुमारी, रविन्द्र पासवान, बलराम चौरसिया, नवनीत कुमार, दिनेश प्रसाद चौरसिया, कौशल कुमार, प्रमोद कुमार सिन्हा, बचपन बचाओ आंदोलन, समस्तीपुर के कार्यक्रम समन्वयक विजय कुमार चौरसिया, अमलेश पासवान, संगीता कुमारी, विश्वनाथ राम, रंजीत कुमार, शालू कुमारी, खुशी रानी, अंजली, सहित महिला स्वयं सहायता समूह की महिलाएं शिक्षक छात्र छात्राएं उपस्थित रहे। सबों एक स्वर से कहा कि बाल विवाह जैसी सामाजिक बुराई को जड़ से उखाड़ फेंकना है । समस्तीपुर शहर के गांधी स्मारक, स्टेशन चौक पर आयोजित कैंडल मार्च सह संकल्प सभा में राष्ट्र सेवा दल के प्रवीण कुमार फुलबाबु, प्रगति आदर्श सेवा केन्द्र के सचिव अधिवक्ता संजय कुमार बबलू, अनमोल उपहार सेवा फाउंडेशन के रामकुमार, चेतना सामाजिक संस्था के अध्यक्ष डॉ मिथलेश कुमार, चाइल्ड लाइन समस्तीपुर सब सेंटर शाहपुर पटोरी के टीम लीडर कौशल कुमार, जवाहर ज्योति बाल विकास केन्द्र की सपोर्ट पर्सन दीप्ति कुमारी, एक्शन एड एसोसिएशन, भारत की प्रतिनिधि सुषमा सिंह, आशा सेवा के सचिव अमित कुमार वर्मा, शहर के व्यवसायी अमित कुमार मुन्ना, नवीन कुमार, गांधी स्मारक समिति के सदस्य लक्ष्मण जी आदि शेन भाग लिया ।

Leave a Comment

क्या वोटर कार्ड को आधार से जोड़ने का फैसला सही है?
  • Add your answer
Translate »
%d bloggers like this: