Download App

समस्तीपुर : कृषि प्रौद्योगिकी प्रबंध अभिकरण की ओर से ब्रहमदेव प्रसाद सिंह को मिला “किसान श्री” पुरस्कार

संजय भारती , समस्तीपुर

समस्तीपुर जिला के ताजपुर में कृषि के क्षेत्र में नये तकनीक के प्रयोग एवं किसानी की अनुभव दूसरे किसानों के साथ सांझा करने के लिए चर्चित किसान सह अखिल भारतीय किसान महासभा के प्रखण्ड अध्यक्ष मोतीपुर निवासी ब्रहमदेव प्रसाद सिंह को समस्तीपुर के कर्पूरी सभागार में शनिवार को जिला कृषि पदाधिकारी विकास कुमार ने कृषि प्रौद्योगिकी प्रबंध अभिकरण के द्वारा “रबी महाभियान 2022” के मौके पर वित्तीय वर्ष 2021 – 22 के लिए उद्यानिक फसल (आलू) में “किसान श्री” पुरस्कार से सम्मानित किया गया है ।

इस पुरस्कार के तहत प्रशस्ति – पत्र के अलावे उन्हें 10 हजार रुपये नगद राशि देकर उनके उज्जवल भविष्य का कामना उपस्थित अधिकारियों ने किया । मौके पर किसान ब्रहमदेव प्रसाद सिंह ने अपने किसानी की बेहतरीन अनुभव को सांझा करते हुए किसान को नये और वैज्ञानिक तकनीक से खेती करने की सलाह दी साथ ही किसान की दयनीय स्थिति की ओर सरकार का ध्यान आकृष्ट कराते हुए उन्होंने कहा कि जिला के किसानों को नि: शुल्क बिजली , पानी , खाद , बीज , कृषि यंत्र , ससमय फसल क्षति अनुदान समेत बेहतर बाजार , केसीसी आदि उपलब्ध कराने की मांग रखी । किसान ब्रहमदेव प्रसाद सिंह को “किसान श्री” पुरस्कार मिलने पर भाकपा माले की टीम बंदना कुमारी , शंकर सिंह , बासुदेव राय , संजीव राय , कुशेश्वर शर्मा , ललन दास , आसिफ होदा , मो० एजाज , मनोज कुमार सिंह आदि ने प्रखण्ड सचिव सुरेन्द्र प्रसाद सिंह के नेतृत्व में मोतीपुर स्थिति उनके आवास पर मिलकर उनके बधाई दिया । मौके पर माले नेताओं ने प्रखण्ड के किसानों से अपील किया कि वे प्रगतिशील किसान ब्रहमदेव प्रसाद सिंह से कृषि अनुभव प्राप्त कर बेहतर अन्नदाता बनकर राष्ट्र की सेवा को प्रेरित करें ।

Leave a Comment

क्या वोटर कार्ड को आधार से जोड़ने का फैसला सही है?
  • Add your answer
Translate »
%d bloggers like this: