Download App

समस्तीपुर : पंपसेट मशीन के बदले JCB से हटाया जा रहा है सड़क पर से पानी..

संजय भारती , समस्तीपुर

Advertisement

समस्तीपुर जिला के ताजपुर में अजब नगर प्रशासन के गजब करतूत देखकर भौचक्के रह गये लोग । जेसीबी को मिट्टी खोदते , नाला खोदते , समान ढ़ोते तो सबों ने देखा है ।

लेकिन ताजपुर में जेसीबी का इस्तेमाल सड़क पर जमा पानी हटाने में किये जाते देख लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गया । ताजपुर नगर परिषद के थाना मोड़ , थाना रोड , कर्बला पोखर , फलमंडी , आलूमंडी , वार्ड -11 आदि मुहल्लों एवं सड़कों पर विगत 4 – 5 महीने से जल जमाव है । जलनिकासी के लिए भाकपा माले , इनौस , ऐपवा द्वारा लगातार आंदोलन चलाया गया । शुक्रवार को माले द्वारा जिलाधिकारी को स्मार – पत्र सौंपने के बाद सांकेतिक चक्काजाम आंदोलन चलाया गया था । जिलाधिकारी के निर्देश के बाद नगर प्रशासन द्वारा थाना मोड़ पर पम्पसेट लगाकर जलनिकासी किया जा रहा है । वहीं शनिवार को नगर प्रशासन की मौजूदगी में अस्पताल रोड में जेसीबी द्वारा बकेट से पानी हटाने की कोशिश करते देख लोगों की भीड़ जूट गई । लोग इस अनोखा कार्य को देख मजे ले रहे थे । जेसीबी चालक द्वारा पानी को टारकर एक ओर से दूसरी ओर ले जाने की कोशिश बार – बार किया गया लेकिन पानी पुनः अपनी जगह पर आकर ठहर जाता था । अंत में उपस्थित अधिकारी एवं कर्मियों को जेसीबी लेकर बैरंग लौटना पड़ा । क्षेत्र में नगर प्रशासन की इस अनौखी पहल की चहुंओर चर्चा हो रही है । भाकपा माले के सुरेंद्र प्रसाद सिंह , ऐपवा के बंदना कुमारी , इनौस के आसिफ होदा एवं मो० एजाज ने इसे ताजपुर के अजब नगर प्रशासन के गजब करतूत की संज्ञा देते हुए कच्चा नाला चीरकर नगर परिषद क्षेत्र से जलनिकासी कराने एवं बाद में चीरे गये नाले को पक्का बनाने , सड़कों को मरम्मत करने की मांग किया है ।

Leave a Comment

क्या वोटर कार्ड को आधार से जोड़ने का फैसला सही है?
  • Add your answer
Translate »
%d bloggers like this: