संजय भारती , समस्तीपुर
समस्तीपुर जिला के हसनपुर चीनी मिल के निकट स्थित दिल्ली पब्लिक स्कूल हसनपुर में शनिवार को दिपावली एवं छठ पर्व के छुट्टी के पहले विद्यालय प्रबंधन के द्वारा दीपावली पर्व को लेकर छात्र – छात्राओं से रंगोली प्रतियोगिता करवाया गया ।
मौके पर दिल्ली पब्लिक स्कूल के संरक्षक हसनपुर प्रखण्ड के पूर्व प्रमुख संजय गुप्ता एवं विद्यालय के डायरेक्टर राजी गुप्ता तथा विद्यालय के शिक्षकों ने छात्र – छात्राएं से अपील करते हुए कहा कि दीपावली पर आप लोग प्रदुषित पटाखों को छोड़ने से परहेज करेंगे तथा परिवार के बड़े सदस्यों के साथ शान्ति पूर्ण तरीक़े से दिवाली मनायेंगे । वहीं विद्यालय के डायरेक्टर राजी गुप्ता ने विद्यार्थियों से कहा कि छुट्टी भर में विद्यालय के शिक्षकों द्वारा दिया गया होम वर्क को अवश्य पूरा करके लाएगें ।