Download App

समस्तीपुर राजद विधायक अख्तरुल इस्लाम शाहिन गोपालगंज उपचुनाव में करेंगे प्रचार, हुए रवाना..

संजय भारती , समस्तीपुर।

समस्तीपुर के राजद विधायक अख्तरुल इस्लाम शाहिन गोपालगंज उपचुनाव में राजद प्रत्याशी के पक्ष में प्रचार – प्रसार हेतु गोपालगंज के लिए रवाना हुए हैं । गोपालगंज रवाना होने से पहले राजद विधायक अख्तरुल इस्लाम शाहिन ने समस्तीपुर में मिडियाकर्मी को सम्बोधित करते हुए कहा कि बिहार के दो सीट मोकामा एवं गोपालगंज के उपचुनाव में महागठबंधन के प्रत्याशी की जीत तय है ।

उन्होंने बताया कि बिहार महागठबंधन सरकार की विकास को देखते हुए बिहार के मोकामा एवं गोपालगंज विधानसभा की जनता महागठबंधन के प्रत्याशी को अपार मतों से जिताने का मन बना चुके हैं । विधायक शाहिन ने कहा अब बिहार की जनता जुमलेबाजी के चक्कर में फंसने वाले में से नहीं हैं । क्योंकि बिहार के हर एक जनता को सिर्फ बिहार की विकास दिखाई दे रहा है । जो विकास महागठबंधन सरकार ही दे सकती है जो बिहार की जनता बिहार की विकास अब सामने से देख भी रही है । मौके पर रवि आनंद , मोहम्मद महताब आलम , पप्पू यादव , ज्योतिष महतों , राकेश कुमार यादव आदि मौजूद थे ।

Leave a Comment

क्या वोटर कार्ड को आधार से जोड़ने का फैसला सही है?
  • Add your answer
Translate »
%d bloggers like this: