संजय भारती, समस्तीपुर।
जिले के ताजपुर में जल जमाव को लेकर छपी खबर को समस्तीपुर जिलाधिकारी संज्ञान में लेते हुए जिलाधिकारी योगेंद्र सिंह ने रविवार को नगर परिषद के प्रभारी कार्यपालक पदाधिकारी संजीव कुमार चौधरी , प्रखण्ड विकास पदाधिकारी मनोज कुमार के साथ जलजमाव क्षेत्र के थाना मोड़ , अस्पताल रोड , वार्ड -11 आदि क्षेत्रों का निरिक्षण किया ।
उन्होंने प्रभावित क्षेत्रों का जायजा लेते हुए आवश्यक दिशानिर्देश अधिकारियों को देते रहे । जिलाधिकारी का यह कार्रवाई जल प्रभावित क्षेत्र के लोगों के लिए एक उम्मीद जगी । निरिक्षण के दौरान भाकपा माले समेत कई अन्य दलों के कार्यकर्ता मौके पर मौजूद रहे ।
मालूम हो कि उक्त समस्याओं का समाधान करने को लेकर भाकपा माले , इनौस , ऐपवा के बंदना कुमारी , आसिफ होदा , मोहम्मद एजाज , ब्रहमदेव प्रसाद सिंह , माले प्रखण्ड सचिव सुरेंद्र प्रसाद सिंह आदि के नेतृत्व में लगातार आंदोलन के माध्यम से ताजपुर बीडीओ , सीओ , कार्यपालक पदाधिकारी एवं समस्तीपुर के जिलाधिकारी को स्मार – पत्र सौंपकर यथाशीघ्र कच्चा नाला चीरकर जलनिकासी करने , पुनः पक्का नाला बनाने , जर्जर सड़क बनाने , डेंगू की रोकथाम हेतु नियमित छिड़काव एवं फागिंग कराने आदि की मांग की जा रही थी । जिसे मीडिया में उक्त मुद्दों एवं आंदोलन को प्रमुखता से उठाया जा रहा था ।