संजय भारती , समस्तीपुर
समस्तीपुर जिला के बिथान में राज्य सरकार शिक्षा और शिक्षकों के बेहतरी के दावे जितने कर ले लेकिन हकीकत ठीक विपरीत है ।
त्योहारों के सीजन होने के कारण शिक्षक गण सितंबर से ही वेतन को लेकर टकटकी लगाए हुए हैं । लेकिन उनकी दीपावली बिना वेतन मिले ही गुजर गई , अब छठ में भी सब सूना – सूना दिख रहा है । टीईटी – एसटीईटी उत्तीर्ण नियोजित शिक्षक संघ (गोप गुट) बिथान के अध्यक्ष रंजीत कुमार रमण , सचिव बालविजय कुमार एवं मीडिया प्रभारी अनिल कुमार प्रभाकर ने नाराजगी जाहिर करते हुए जानकारी दी कि नियोजित शिक्षकों का दीपावली बिना वेतन के मनी । लेकिन लोक आस्था का महापर्व छठ पर्व के शुभ अवसर पर भी शिक्षकों को वेतन नहीं मिलना दुर्भाग्यपूर्ण है । आवंटन के बावजूद पर्व पर भी शिक्षकों का दो माह का वेतन तथा ऐरियर लम्बित रह गया । शिक्षकों ने सरकारी सिस्टम को कटघरे में खड़ा करते हुए पूछा कि राशि की उपलब्धता होने के बावजूद शिक्षकों का वेतन उचित समय पर नहीं होना , सरकार का शिक्षकों के प्रति विकृत मानसिकता को दर्शाता है । नेताओं ने दु:खी स्वर में कहा कि छठ जैसे महापर्व के शुभ अवसर पर शिक्षकों के वेतन का भुगतान समय पर नहीं करना अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण , चिंतनीय एवं खेदजनक है । ऐसा कोई पहली बार इन शिक्षकों के साथ नहीं हुआ है , हमेशा पंचायती राज के तहत बहाल शिक्षकों को ऐसी दुखद स्थिति एवं परिस्थिति से गुजरना पड़ता है । कभी भी समय पर वेतन भुगतान नहीं होता है ।