Download App

एकता और भाईचारा का संदेश देता है छठ महापर्व :आफाक खान..

बिहार दूत न्यूज़, पटना।

छठ महापर्व ये एक ऐसा महापर्व है, जिसमें एकता और भाईचारा का संदेश देता है।


हिंदुस्तान में रहने वाले सभी धर्म मजहब के लोग अपने अपने हिसाब से लग जाते हैं और पूरी ईमानदारी से मिलजुल कर काम करते हैं सफाई हो या पुजा समाग्री वितरण सभी लोग मिल कर करते हैं।
उक्त बातें पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव सह बिधान पार्षद आफाक अहमद खान ने तारामंडल के पास हिन्दू मुस्लिम एकता कमिटी की ओर छठ महापर्व की पुजा सामाग्री वितरण के बाद कही।
उन्होंने कहा कि यह पर्व बहुत ही पवित्र है और लोगों को जोड़ने वाला हम छठी माँ से प्रार्थना करते हैं पुरे बिहार के साथ साथ पुरे देश में अमन चैन और भाईचारा बना रहे।
कार्यक्रम में मंच संचालन बिहार प्रदेश जदयू सचिव मो कमाल प्रवेज ने किया।
प्रमुख लोगों में व्यवसाई प्रकोष्ठ अध्यक्ष कमल नोपानी, राहुल खंडेलवाल,, राजा गुप्ता, दिलिप पटेल, मो कलिम, रविन्द्र पांडे, मो वसिम, मो इरशाद आदि मौजूद थे।

Leave a Comment

क्या वोटर कार्ड को आधार से जोड़ने का फैसला सही है?
  • Add your answer
Translate »
%d bloggers like this: