Download App

छठ महापर्व सुबह के अर्घ्य के साथ हुआ संपन्न..

संजय भारती, समस्तीपुर (हसनपुर) बिहार, up के लोकास्था के महापर्व छठ शुक्रवार को नहाय खाय से सुरु होकर सोमवार सुबह के अर्क के साथ शांतिपूर्ण हर्षउल्लास के साथ संपन्न हुआ!छठ वर्तियों का मानना हैँ की छठ महापर्व करने से सभी मनोकानाए पूर्ण होती हैँ घर मे सुख समृद्धि और तरक्की होती हैँ!बड़े नियम से 4 दिवसीय मापर्व मनाया जाता हैँ आज गांव से लेकर देश विदेश सब जगहों पार धूमधाम से महापर्व मनाया जाता हैँ!छठ करने से मेरे दो बेटे बैंक मैनजर बन गए और मेरे पास ghar नहीं था jamin खरीदकर बनाये आज मेरे पास घर गाड़ी बांग्ला सब हैँ छठ महापर्व आम आदमी से लेकर vip हो या vvip सभी अपने हैसियत के अनुसार मनाते हैँ लेकिन आस्था सभी का समान हैँ 20 वर्षो से पूर्ण विश्वास के साथ बड़े हर्षोल्लास उल्लास के साथ हमलोग छठ मनाते हैँ पिंकी चौधरी!

Advertisement

जिला मे गांव से लेकर शहर तक छठ महापर्व पार धूमधाम से मनाया गया! शहर से गाँवो तक विभिन्न घाटों पर प्रशासन की चक चौबंद वयवस्था मौजूद थी!विभन्न क्लब भी अपने कार्यकर्ताओ के साथ छठ घाटों पार वर्तियों की सेवा मे दिन रात एक कर दिया लाइट से लेकर दूध फूल की व्यवस्था की पूरी की हैँ और सड़को पार गाड़ियों को रोकर पहले वर्तियों और डाला लेकर जाने वाले लोगो को जगह डी जाती रही!

Leave a Comment

क्या वोटर कार्ड को आधार से जोड़ने का फैसला सही है?
Translate »
%d bloggers like this: