संजय भारती , समस्तीपुर।
छठ पर्व पर एक दिल दहला देने वाली घटना प्रकाश में आया है ।समस्तीपुर जिले के मोहीउद्दीन नगर के एक कलयुगी पुत्र ने हाजीपुर सदर थाना क्षेत्र के रामआशीष चौक के पास अपनी मां को जिंदा जलाकर मार डाला । इस घटना में माँ को जलाने के क्रम में आरोपी पुत्र भी झुलस गया । यह घटना रविवार की उगते सूर्य को अर्घ्य देने के दिन का है ।
लोक आस्था के इस महापर्व छठ में माना जाता है कि माँ अपने संतान की सुख-समृद्धि, उसकी लंबी आयु और अच्छे स्वास्थ्य के लिए 36 घंटे का उपवास रहकर यह कठिन व्रत रखती है । लेकिन इस महापर्व के दौरान प्रकाश में आयी एक दिल दहला देने वाली दर्दनाक खबर ने लोगों को झकझोर कर रख दिया है । बताया जाता है कि एक कलयुगी पुत्र ने घरेलू विवाद में अपनी माँ को ही जिंदा जलाकर मार डाला । पुलिस ने सूचना पाकर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है । जिसे पुलिस अभिरक्षा में अस्पात में किया गया है । हाजीपुर के सदर थाना क्षेत्र राम आशीष चौक के पास एक कलयुगी पुत्र ने अपनी माँ को जिंदा जलाकर मार डाला । इस घटना में आरोपी पुत्र भी झुलस गया । दिल दहला देने वाली इस घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची । पुलिस ने झुलसी हुई माँ और बेटे को सदर अस्पताल हाजीपुर पहुंचाया । वहां डॉक्टरों ने आग में झुलसी महिला संजू देवी को मृत घोषित कर दिया । वहीं इस घटना को अंजाम देने वाले कलयुगी पुत्र रोहित कुमार को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया था । बताया जाता है कि मृतका संजू देवी समस्तीपुर जिले के मोहिउद्दीन नगर की निवासी है । 46 वर्षीय संजू देवी अपने पति शम्भु पौद्दार एवं 20 वर्षीय पुत्र रोहित कुमार के साथ हाजीपुर में रामाशीष चौक के पास एक किराये के एक मकान में रहती थी । बताया जा रहा है कि मां – बेटे के बीच किसी बात को लेकर रविवार की सुबह कहासुनी हुई थी । इसके बाद गुस्से में आकर कलयुगी पुत्र रोहित ने अपनी माँ को आग के हवाले कर दिया । इस घटना की सूचना पाकर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची । पुलिस झुलसे हुए माँ – बेटे को लेकर सदर अस्पताल लेकर पहुंची । जहाँ डॉक्टरों ने संजू देवी को मृत घोषित कर दिया । वहीं आग में झुलसे रोहित का अस्पताल में इलाज किया गया । जिसके बाद पुलिस ने रोहित को गिरफ्तार कर लिया ।