बिहार दूत न्यूज़/पटना/नयी दिल्ली।
सार्क जर्नलिस्ट फोरम(एसजेएफ)की आज नयी केंद्रीय कमेटी की घोषणा की गयी।कल पुरानी कमेटी को भंग करने का ऐलान किया गया था।
संगठन के अंतर्राष्ट्रीय अध्यक्ष राम नाथ विद्रोही ने यह घोषणा की है।नयी कमेटी में15 पदाधिकारी एवं 7 कार्यकारिणी के सदस्य बनाये गए हैं।
एसजेएफ की यहाँ जारी एक विज्ञप्ति के अनुसार सुशील भारती अध्यक्ष,डॉ.समरेन्द्र पाठक कार्यकारी चैयरमेन,सबीब आलम व आर डी मीणा उपाध्यक्ष,श्याम नाथ श्याम प्रधान महासचिव,अफरोज आलम कुरैशी व अशोक कुमार शर्मा महासचिव,दिलीप कुमार वर्मा अंजाना,मृत्युंजय सरदारव सैयद मुस्ताक सचिव,विष्णुदेव सिंह यादव संगठन महासचिव,अनीश कुमार संयुक्त सचिव,देवेन्द्र गौतम कोषाध्यक्ष और फारुख शहमीरी को प्रवक्ता बनाया गया है।
इसी तरह कार्यकारिणी में अजित कुमार पांडेय,एम् एच जकारिया,गोपाल शर्मा,अविनाश कुमार सिंह,प्रो.अनिल धवन,अजहर शेख एवं राघव तयाल को शामिल किया गया है।नयी नियुक्तियां तत्काल प्रभाव से लागू कर दी गयी है।