बिहार दूत न्यूज , मुजफ्फरपुर
शिवहर जिला के तरियानी थाना क्षेत्र के सरबरपुर जाने वाली पथ पर मंगलवार की दोपहर को 45 वर्षीय राम विनय राय , पिता स्व० बालदेव राय , ग्राम विशम्भरपुर (डेरा) वार्ड संख्या 13 निवासी अपने घर से किसी निजी कार्य हेतु सरबरपुर जा रहे थे। रास्ते में ही किसी अज्ञात अनियंत्रित बाइक के ठोकर लगने से सर फट गया । आनन – फानन में स्थानीय लोगों द्वारा ईलाज के लिए मुजफ्फरपुर ले जाया गया जहां से चिकित्सकों ने बेहतर ईलाज हेतु पटना रेफर कर दिया । जहाँ इलाज के दौरान उक्त व्यक्ति की असामयिक मौत हो गई ।
बुधवार को मृतक के शव के साथ स्थानीय लोगों ने शिवहर मुजफ्फरपुर पथ में कांटा बाजार पर ग्रामीणों द्वारा शव को रखकर सड़क जाम किया गया और उचित कार्रवाई की मांग की जाने लगी । घटना के संज्ञान में आते ही तरियानी तथा हिरम्मा थानाध्यक्षों द्वारा दल-बल के साथ पहुँचकर काफी मशक्कत के बाद ग्रामीणों को समझा बुझाकर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए शिवहर भेज दिया गया और मुआवजे के लिए उचित कार्रवाई किये जाने का आश्वासन दिया गया ।
जानकारी के अनुसार मृतक राम विनय राय को मात्र एक ही पुत्र है जिसकी उम्र लगभग 5 वर्ष बताया जा रहा है । उक्त मृतक का परिवार बहुत ही गरीब है । उसकी पत्नी कौशल्या देवी एवं पूरे परिवार का रो- रो कर बुरा हाल है । अब उसके घर में भी कोई कमाने बाला नही है । अब यदि संबंधित अधिकारी गण एवं जन प्रतिनिधियों द्वारा समय पर उचित मुआवजे की राशि भुगतान नहीं किया गया तो परिवार में भुखमरी की स्थिति बन जाएगी ।
स्थानीय लोगों ने मांग की है कि संबंधित अधिकारी गण एवं जन-प्रतिनिधि इस समस्या को जल्द ही सुलझाने का प्रयास करेंगे और बच्चे के उज्ज्वल भविष्य निर्माण की व्यवस्था करने में सहयोग करेंगे । वहीं ग्रामीणों का कहना है कि मृतक काफी मिलनसार एवं व्यवहार कुशल था । ग्रामीण इस असामयिक मृत्यु से काफी दुःखी है ।