संजय भारती , समस्तीपुर
समस्तीपुर जिला व रोसड़ा के सिंघिया थाना क्षेत्र के कंकारी एवं नेउरी गांव के बीच सिंघिया पुलिस ने गुप्ता सूचना के आधार पर छापेमारी कर चोरी की एक बोलेरो वाहन एवं एक बाइक को किया जब्त ।
घटना के सम्बंध में बताया जाता है कि मंगलवार की रात्रि में सिंघिया पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि बहुआहा गांव निवासी संजय मांझी अमीर चीमनी के पास चोरी की गई वाहन का सौदा किसी कारोबारी के साथ तय कर रहा है । सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने देखा कि बिना नम्बर का एक बोलेरो गाड़ी खड़ी है । पुलिस बोलेरो को जब्त करते हुए संजय मांझी के घर छापेमारी को पहुंचे तो वहाँ चोरी की एक बाइक को जब्त किया । मौके से संजय मांझी फरार था । इस संदर्भ में सिंघिया थानाध्यक्ष कृष्ण कान्त मंडल में संजय मांझी के बिरूद्ध प्राथमिकी दर्ज करते हुए आरोपी के गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी कर दिये हैं ।