Download App

जान माल की सुरक्षा को लेकर पुलिस अधीक्षक से की शिकायत..

संजय भारती , समस्तीपुर

समस्तीपुर जिला के कल्याणपुर थाना क्षेत्र के सिमरिया भिंडी पंचायत निवासी राम गवरन राय के पुत्र भोगेंद्र राय पुलिस अधीक्षक समस्तीपुर का ध्यान आकृष्ट कराते हुए कहा है कि मेरे द्वारा कल्याणपुर थाने में प्राथमिकी संख्या 223/22 काफी मकसद के बाद 17 जुलाई 22 को दर्ज की गई । बार – बार कल्याणपुर थानाध्यक्ष से गुहार लगाने के बावजूद भी मेरे बगलगिर आरोपी सिकंदर राय , महेश राय , राकेश राय , सुरेश राय , नीतीश राय , शिबू राय सहित नौ ने मेरी बाइक जबरन छीनते हुए मेरी निजी जमीन में लगी परवल की खेत पर दबंगई से उजाड़ डाला , मारपीट कर मुझे जख्मी कर दिया । प्राथमिकी आरोपियों द्वारा बराबर मेरे पूरे परिवार को जान से मार देने की धमकी दे रहे है , आरोपियों द्वारा 28 अक्टूबर को पुनः मेरे परिवार पर हमला किया गया जिसमें मेरे बेटे की साइकिल छीन ली गई । बार – बार थानाध्यक्ष से शिकायत करने बावजूद भी कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है मेरा पूरा परिवार भयक्रांत है ।

Leave a Comment

[democracy id="1"]
Translate »