Download App

समस्तीपुर के इस जगह दो महीने से जलापूर्ति है बंद, शुरू हो अन्यथा 10 नवंबर से होगा आंदोलन: माले

संजय भारती , समस्तीपुर

 

समस्तीपुर जिला के ताजपुर प्रखण्ड एवं नगर परिषद क्षेत्र में बिहार सरकार के सात निश्चय योजना के तहत नलजल योजना में भारी लूट – खसोट एवं भ्रष्टाचार के कारण कहीं मोटर जलने से तो कहीं पाइप लाइन के डैमेज होने से जलापूर्ति बंद है तो कहीं – कहीं टंकी के टूटकर गिर जाने से जलापूर्ति प्रभावित है तो कहीं योजना राशि के उठाव के बाबजूद योजना अधूरा पड़ा है । प्रखण्ड के सरसौना पंचायत के वार्ड -13 में सबमर्सिबल मोटर जल जाने से करीब दो महीने से जलापूर्ति बंद है । जानकारी देने पर मुखिया एवं वार्ड मेंबर एक दूसरे पर फेक – फेकौअल करते है । स्थानीय लोगों के शिकायत पर भाकपा माले की टीम प्रखण्ड सचिव सुरेन्द्र प्रसाद सिंह के नेतृत्व में मो० एजाज , मो० कैयूम , मो० शकील , ब्रहमदेव प्रसाद सिंह , बंदना कुमारी ने मौके पर पहुंचकर स्थानीय ग्रामीणों से मामले की जानकारी प्राप्त किया । मामले को लेकर माले टीम ने ताजपुर बीडीओ को संपूर्ण जानकारी से अवगत कराया । माले ने कहा कि सम्बंधित अधिकारी व जनप्रतिनिधि 5 दिनों के अंदर मोटर बदलकर जलापूर्ति शुरू कराबें अन्यथा 10 नवंबर को जलमिनार से जुलूस निकालकर प्रखण्ड पर धरना – प्रदर्शन करने की चेतावनी दी । माले प्रखण्ड सचिव सुरेन्द्र प्रसाद सिंह ने बीडीओ से संपूर्ण प्रखण्ड में नलजल योजना में डुप्लीकेट मोटर , टंकी समेत अन्य सामग्री लगाने की जांच कर कार्य ऐजेंसी पर कारबाई करने की मांग रखी है ।

Leave a Comment

[democracy id="1"]
Translate »