Download App

समस्तीपुर : हसनपुर की “सुरभि” प्रथम प्रयास में ही नेट की परीक्षा में सफलता हासिल करते हुए बनी प्रोफेसर..

संजय भारती , समस्तीपुर।

Advertisement

 

समस्तीपुर जिला के हसनपुर प्रखण्ड क्षेत्र के बाजार निवासी गृहिणी रिंकू देवी एवं सुशील ड्रोलिया की पुत्री सुरभि कुमारी ने अपने लगन व मेहनत की बदोलत नेट की परीक्षा में सुरभि ने प्रथम प्रयास में ही सफलता हासिल की । बताते चलें कि सुरभि के पिताजी की आर्थिक स्थिति काफी कमजोर है । सुरभि अपने घर परिवार की स्थिति को देखते हुए हसनपुर बाजार क्षेत्र में बच्चों को होम ट्यूशन पढ़ाते हुए अपनी आगे की पढ़ाई को जारी रखें रही । सुरभि हसनपुर कॉलेज हसनपुर रोड से इंटर की परीक्षा उत्तीर्ण की जिसमें 73 प्रतिशत अंक हासिल की थी । उसके बाद स्नातक शशी कृष्णा महाविद्यालय थतिया रोसड़ा से 70 प्रतिशत अंक लाकर उतीर्ण की । उसके बाद मिथिला विश्वविद्यालय से सुरभि ने भूगोल से एम० ए० किया , जिसमें 70 प्रतिशत अंक हासिल की थी । सुरभि कुमारी ने एनटीए द्वारा आयोजित यूजीसी नेट की परीक्षा में सफलता हासिल करते हुए । सहायक प्रोफेसर के पद पर चयनित हुई है । सुरभि अपनी सफलता का श्रेय अपने माता पिता एवं गुरूजनों को दिया है । सुरभि के इस सफलता पर मिथिला विश्वविद्यालय के प्रोफेसर डॉ. अनुरंजन झा , डॉ. संतोष कुमार एवं हसनपुर बाजार के व्यवसायी दीपचंद बड़बड़िया , अनिल कुमार ड्रोलिया , राजीव कुमार ड्रोलिया , गोविंद प्रसाद , प्रदीप कुमार बड़बड़िया , कपीस बड़बड़िया , निशान्त कुमार अग्रवाल , नीरज बड़बड़िया आदि ने सुरभि को बधाई देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की ।

Leave a Comment

क्या वोटर कार्ड को आधार से जोड़ने का फैसला सही है?
  • Add your answer
Translate »
%d bloggers like this: