Download App

IGIMS पटना के प्रसिद्ध चिकित्सक डॉ. अजीत कुमार ने कहा ठंड के मौसम में शिशुओं को रहता है निमोनिया का खतरा..

संजय भारती , समस्तीपुर

बिहार में हो रहे मौसम बदलाव के कारण अब ठण्ड का अहसास शुरू हो गया है । ऐसे समय मे कमजोर या कम प्रतिरोधक क्षमता वाले नवजात बच्चों को निमोनिया होने का खतरा बढ़ जाता है । जिसको लेकर समस्तीपुर जिला के हसनपुर प्रखंड क्षेत्र के मरांची उजागर के आइजीआइएमएस पटना में पदस्थापित प्रसिद्ध चिकित्सक डॉ. अजीत कुमार बताते हैं कि निमोनिया फेफड़ों में होने वाला संक्रमण बिमारी है , जो बैक्टीरिया , वायरस , फंगस अथवा पेरासाइट्स के कारण होता है । इससे फेफड़ों में सूजन हो जाती एवं उसमें तरल पदार्थ भर जाता है । बैक्टीरिया और वायरस निमोनिया के प्रमुख कारण होते हैं । यह बीमारी तब होती है जब किसी व्यक्ति की सांस के साथ निमोनिया ग्रस्त कीटाणु उसके शरीर में प्रवेश कर जाता और शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता उन कीटाणुओं से लड़ नहीं पाती है । तब ये कीटाणु फेफड़े की वायुकोष्ठिका में बैठकर अपनी संख्या बढ़ाने में जुट जाते हैं । जब शरीर इस संक्रमण से लड़ने के लिए श्वेत रक्त कोशिकाओं को भेजता है , तो वायुकोष्टिकाएं तरल पदार्थों और पस से भर जाती हैं , जिसके कारण निमोनिया होता है । डॉक्टर अजीत कुमार ने बताया कि निमोनिया के शुरुआती लक्षण सर्दी खांसी जैसे हो सकते हैं । ज्यादातर कमजोर प्रतिरोधक क्षमता वाले लोग इससे जल्दी ग्रसित होते हैं । जिन बच्चों को पीसीवी का टीका नहीं पड़ा हो उन्हें इस रोग की चपेट में आने की संभावना अधिक रहती है । इसमें मवाद वाली खांसी , तेज बुखार एवं सीने में दर्द की शिकायत होती और यह समुचित इलाज के अभाव में जानलेवा साबित हो सकता है । इसको लेकर डॉक्टर अजीत कुमार ने कहा कि चिकित्सक द्वारा बताई गई दवाओं के सेवन के साथ गुनगुने जल का सेवन एवं पूरा आराम करना चाहिए । सुखद बात यह है कि इस गंभीर रोग को टीकाकरण द्वारा पूरी तरह रोका जा सकता है । जिसको लेकर सरकार के द्वारा सभी स्वास्थ्य केन्द्रों पर पीसीवी का टीका उपलब्ध रहता है जो बच्चों को नि:शुल्क दिया जाता है । इसलिए अपने बच्चों को संपूर्ण टीकाकरण के अंतर्गत स्वास्थ्य केंद्रों पर निःशुल्क उपलब्ध पीसीवी का टीका जरूर लगवाएं । उन्होंने बताया कि निमोनिया से शिशुओं को प्रतिरक्षित करने के लिए पीसीवी न्यूमोकोकल कन्जूगेट वैक्सीन टीका को नियमित प्रतिरक्षण में शामिल किया गया है । उन्होंने कहा कि न्यूमोकोकल वायरस से बच्चों को बचाने के लिए यह टीका कुल तीन डोज में दिया गया है । पहला टीका बच्चे को डेढ़ महीने पर लगाया जाता है । उसके बाद साढ़े तीन महीने एवं तीसरा टीका नौ माह पर लगाया जाता है । तीनों टीके सरकारी अस्पतालों पर निःशुल्क उपलब्ध हैं एवं नियमित प्रतिरक्षण में इसे शामिल किए जाने से सामुदायिक स्तर पर गरीब तबके के बच्चों को भी इसका समुचित लाभ मिल रहा है । डॉक्टर अजीत कुमार के मुताबिक बुखार के साथ पसीना एवं कंपकंपी होना , अत्यधिक खांसी में गाढ़ा , पीला , भूरा या खून के अंश वाला बलगम आना , तेज और कम गहरी सांस लेने के साथ सांस का फूलना , होंठ एवं उंगुलियों के नाखून नीले दिखाई देना व बच्चों में परेशानी एवं उत्तेजना का बढ़ जाना , इस बीमारी के लक्षण हैं । उन्होंने बताया कि इन बिमारियों से अपने बच्चों को बचाव करने के लिए अपने नजदीकी सरकारी अस्पताल में जाकर अपने बच्चों को टीका अवश्य लगवाएं एवं चिकित्सक के परामर्श के अनुसार अपने बच्चों का देखभाल करें ।

Leave a Comment

क्या वोटर कार्ड को आधार से जोड़ने का फैसला सही है?
  • Add your answer
Translate »
%d bloggers like this: