Download App

दंगल हमारी पौराणिक परंपरा और कला संस्कृति से जूड़े खेल है: बबलू मंडल

बिहार दूत न्यूज़, खगड़िया।

फरकिया के ऐतिहासिक 135 वाँ गौशाला में सोमवार को जिले से लेकर अंतर्राज्यीय स्तर के महिला एवं पुरूष पहलवानों का महादंगल काफी आकर्षक रहा है।दंगल के मुख्य अतिथि जदयू के जिला अध्यक्ष बबलू कुमार मंडल थे।जबकि विशिष्ट अतिथि के रूप में उनके साथ जदयू प्रवक्ता अरविन्द मोहन, जदयू के जिला उपाध्यक्ष राजकुमार फोगला, जदयू के जिला प्रवक्ता आचार्य राकेश पासवान शास्त्री, जदयू के जिला महासचिव उमेश सिंह पटेल, सुवोध यादव, जदयू के कोषाध्यक्ष संदीप केडिया, मानसी प्रखण्ड जदयू अध्यक्ष राजनीति प्रसाद सिंह एवं पूर्व सैनिक प्रिंस कुमार साथ थे।इन अतिथियों के सौजन्य से विजेता एवं उप विजेता को चांदी के मुकुट व नगद राशि से पुरस्कृत किया गया।


जदयू के जिला अध्यक्ष बबलू कुमार मंडल के द्वारा दो पहलवानों को हाथ में हाथ डाल कर दंगल का शुभारंभ किया गया।
बबलू कुमार मंडल ने अपने संबोधन में जिले वासियों एवं सभी जगह से आये पहलवानों को 135 वाँ गौशाला मेला का शुभकामनाएं देते हुए कहा कि दंगल हमारी पौराणिक परंपरा और कला संस्कृति से जुड़े खेल है,इसमें सौहार्द का समावेश निहित होना चाहिए।यह गौशाला मेला हमारे फरकिया के साथ साथ कोसी और अंग क्षेत्र के लोगों के लिए ऐतिहासिक मेला है।उन्होंने सभी जगह के विजेता व उप विजेता पहलवानों को पहलवानी के क्षेत्र में और आगे बढ़ने के लिए शुभकामनाएं दिया।
आयोजन कमिटी के पंकज कुमार पटेल संचालन कर रहे थे तो निर्णायक के रूप में रंजीत कुमार सिंह दिखे।कमिटी के दीपक कुमार सिन्हा,कमिटी के मंत्री अमन कुमार उर्फ शंकर सिंह, राजेश रमण उपस्थित थे।

Leave a Comment

क्या वोटर कार्ड को आधार से जोड़ने का फैसला सही है?
  • Add your answer
Translate »
%d bloggers like this: