Download App

समस्तीपुर: सड़क हादसे में स्कूटी सवार शिक्षिका की हुई मौत..

संजय भारती , समस्तीपुर।

समस्तीपुर जिले के वारिसनगर थाना क्षेत्र के बेसिक स्कूल हांसा के पास आज स्कूटी सवार टीचर कुमारी मालविका को शौचालय के सफाई टंकी वाला ट्रेक्टर ने पीछे से जबरदस्त ठोकर मार दिया। इस घटना में टीचर गम्भीर रूप से घायल हो गई । घायल अवस्था में स्थानीय लोगों की मदद से उपचार के लिए सदर अस्पताल समस्तीपुर भेजा गया । जहां उपचार के दौरान घायल महिला टीचर की मौत हो गई । मृतका कि पहचान शिवजीनगर प्रखंड के अंतर्गत रोसड़ा थाना क्षेत्र के करियन निवासी मोहनानंद पाठक कि 38 वर्षीय पत्नी कुमारी मालविका के रूप में हुई है । मिली जानकारी के मुताबिक महिला टीचर कुमारी मालविका सपरिवार शहर के बारह पत्थर में डेरा लेकर रहती थी और वही से खानपुर ब्लॉक के उत्क्रमित मध्यविद्यालय हरिजन टोल खातूआहा में स्नातक शिक्षक के रूप में कार्यरत थी औऱ उत्क्रमित उच्च माध्यमिक विद्यालय दिनमनपुर दक्षिणी में प्रतिनियुक्त थी । जहां प्रत्येक दिन आना जाना लगा रहता था । रोज की तरह आज भी अपने स्कूल स्कूटी से जा रही थी । तभी हांसा गांव स्थित बुनियादी हाई स्कूल के पास पहुंची कि सामने से एक तेज रफ्तार टेम्पो वाले ने उसे चकमा दे दिया जिससे टीचर का स्कूटी से संतुलन बिगड़ गया इतने में पीछे से शौचालय टंकी वाला ट्रेक्टर स्कूटी में जबरदस्त ठोकर मार दिया जिससे वह गिर गई और उक्त गाड़ी उसके बदन पर चढ़ गया । इस घटना में वह गंभीर रूप से घायल हो गई और उसने इलाज के दौरान सदर अस्पताल समस्तीपुर में दम तोड़ दिया । इधर इस घटना को लेकर स्थानीय लोगों ने समस्तीपुर – खानपुर मार्ग को कुछ देर के लिए जाम कर दिया । हादसे की सूचना पर वारिसनगर थानाध्यक्ष संतोष कुमार ने एसआई संजय कुमार व सीताराम चौधरी को दलबल के घटना स्थल पर भेजा । पुलिस ने घटना स्थल पर पहुंचकर आवश्यक कार्रवाई करते हुए ट्रेक्टर एवं स्कूटी को अपने कब्जे में ले लिया । वहीं सड़क जाम समाप्त करवाया । इस घटना की सूचना मिलते ही प्रखंडक्षेत्र में शिक्षक समुदाय के बीच शोक की लहर दौड़ गई । इधर संकुल संचालक मो0कमरुल होदा एवं शिक्षक लाल बाबू के नेतृत्व में मध्यविद्यालय रेबड़ा गोटियाही में वच्चों एवं शिक्षकों ने शोक सभा आयोजित किया । उधर शिक्षक नेता महेश प्रसाद यादव के नेतृत्व में बीआरसी मसीना में शिक्षकों ने मृत आत्मा की शांति के लिए शोक सभा का आयोजन किया । शिक्षकों ने जिला प्रशासन से जहाँ एक तरफ टेम्पू के अनियंत्रित परिचालन पर रोक लगाने की मांग किया वहीं मृत शिक्षिका को बतौर 10 लाख मुआवजा देने की मांग किया है ।साथ ही सरकार द्वारा मिलने वाली अनुकंपा का लाभ देने की बात कही गई है । मौके पर शिक्षक श्याम कुमार पांडेय,राजीव कुमार झा , मो0 एजाज अहमद अंसारी , लाल बाबू , उमेश दास आदि उपस्थित थे ।

Leave a Comment

क्या वोटर कार्ड को आधार से जोड़ने का फैसला सही है?
  • Add your answer
Translate »
%d bloggers like this: