Download App

पत्रकारों के पेंशन व अनुभव नियमावली में संशोधन करें सरकार : रामनाथ विद्रोही

बिहार दूत न्यूज, पटना।

इंडियन जर्नलिस्ट एसोसिएशन की प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक शुक्रवार को डाक बंगला रोड स्थित होटल सम्राट इंटरनेशनल में की गई। बैठक की अध्यक्षता प्रदेश अध्यक्ष अजीत कुमार पांडेय ने की।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि राष्ट्रीय अध्यक्ष रामनाथ विद्रोही ने कहा पत्रकारों को एकजुट होकर रहना होगा। उन्होंने कहा कि पत्रकारों पर हो रहे अत्याचार बर्दास्त नहीं की जायेगी। उन्होंने सरकार से पत्रकार सुरक्षा कानून लागू करने, पत्रकार पेंशन नियमावली, मान्यताप्राप्त नियमावली में संशोधन कर अधिक से अधिक लाभ पत्रकारों को देने की मांग की। उन्होंने कहा की बिहार और केंद्र की सरकार पत्रकारों के साथ सौतेला व्यवहार कर रही है। उन्होंने सरकार से पेंशन की बाध्यता 60 साल से घटाकर 50 साल और अनुभव का 20 साल के बदले 15 साल करने की मांग की।

वहीं प्रदेश अध्यक्ष अजीत कुमार पांडेय ने कहा कि पत्रकार लोकतंत्र का चौथा स्तंभ है। इसकी मान सम्मान और सुरक्षा के लिए संगठन हमेशा संघर्षशील रहेगा। उन्होंने कहा की पत्रकारों को भी अपनी गरिमा और कर्तव्यनिष्ठा का ख्याल रखने की जरूरत है।

इस अवसर पर राष्ट्रीय महासचिव सत्येंद्र प्रसाद, राष्ट्रीय महासचिव निलेश कुमार झा, प्रदेश संगठन सचिव निरंजन कुमार, कैमूर जिला कोषाध्यक्ष मनोज यादव, अनीश कुमार, प्रकाश कुमार, ललन कुमार, अविनाश कुमार सिंह आदि मौजूद थे।

Leave a Comment

क्या वोटर कार्ड को आधार से जोड़ने का फैसला सही है?
  • Add your answer
Translate »
%d bloggers like this: