Download App

समस्तीपुर : बीसीओ, बीडीओ एवं जिलाधिकारी को पत्र लिखकर माले ने ताजपुर पैक्स में राशि हेराफेरी कांड की जांच की मांग की

संजय भारती , समस्तीपुर

Advertisement

 

समस्तीपुर जिला के ताजपुर प्राथमिक कृषि साख सोसायटी ( लि०) मुख्यालय मोतीपुर में जमाकर्ता किसानों का राशि गमन की खबर के बीच शनिवार को भी बड़ी संख्या में जमाकर्ता मोतीपुर स्थित ताजपुर पैक्स पर घंटो इंतजार करते रहे लेकिन पैक्स का ताला नहीं खुला । न तो पैक्स अध्यक्ष कृष्णमोहन गुप्ता न ही प्रबंधक महेंद्र सिंह और न ही कोई ऐजेंट पैक्स पर आये । वहीं जमाकर्ता लालो दास , मिथिलेश सहनी , रत्नेश राय , रामशोभित सहनी , सुनील कुमार आदि के बुलावे पर भाकपा माले की टीम महिला नेत्री बंदना कुमारी , प्रखण्ड सचिव सुरेन्द्र प्रसाद सिंह , किसान नेता ब्रहमदेव प्रसाद सिंह आदि पैक्स पर पहुंचकर पीड़ित जमाकर्ता से मिलकर जमा राशि दिलाने को संघर्ष करने की घोषणा की । इसके तहत 20 नवंबर को 11 बजे से पैक्स परिसर में महापंचायत लगाने की घोषणा की गई । मौके पर ऐपवा जिलाध्यक्ष बंदना कुमारी ने बताया कि ताजपुर पैक्स में करोड़ों की गमन मामले से संबंधित आवेदन बीडीओ मनोज कुमार , बीसीओ रीना रानी , जिलाधिकारी योगेन्द्र सिंह को देकर गमन की उच्च स्तरीय जांच कराने , दोषियों पर कारबाई करने , जमाकर्ता को जमा राशि तत्काल दिलाने की मांग की गई है । मांग पूरा नहीं होने पर किसान महासभा एवं भाकपा माले संघर्ष की राह अख्तियार करेगी । उन्होंने पैक्स अध्यक्ष , मैनेजर , ऐजेंट से भी आग्रह किया कि तत्काल आम सभा बुलाकर मामले का निबटारा किया जाए । इसमें समाज के साथ भाकपा माले भी सहयोग करेगी ।

Leave a Comment

क्या वोटर कार्ड को आधार से जोड़ने का फैसला सही है?
  • Add your answer
Translate »
%d bloggers like this: