संजय भारती , समस्तीपुर।
समस्तीपुर : सैदपुर गांव मे सपरिवार रहने वाली करोड़़ी समाज के तेरह वर्षीय किशोरी को घर से उठाकर बीते शुक्रवार 11 नवम्बर को दिन में हीं घर के पास वाली बगीचे में बलात्कार कर अपराधियों ने क्रूरतम तरीक़े से स्तन एवं गुप्तांग सहित जीभ काटकर और गर्दन दवाकर फेंक देने का मामला सामने आया है । बताया जाता है कि परिजनों के खोजबीन करने पर बगीचे में बेहोशी की हालत मे बच्ची मिली । ग्रामीणों द्वारा चंदा जमा कर बच्ची का इलाज कराया जा रहा है वहीं बच्ची जीवन – मौत से संघर्ष कर रही है । सूचना मिलने पर भाकपा माले के कल्याणपुर प्रखंड सचिव दिनेश कुमार एवं पूसा प्रखंड सचिव अमित कुमार ने परिजनों से मिलकर जानकारी ली एवं न्याय दिलाने का भरोसा दिलाया । वहीं चकमेहशी पुलिस से अपराधियों की गिरफ्तारी की मांग की ।