Download App

समस्तीपुर : विभूतिपुर में बुक बैंक सह निःशुल्क पाठशाला ने मनाया बाल दिवस..

संजय भारती , समस्तीपुर

Advertisement

 

14 नम्बर को पूरा भारत देश के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरु जी के जन्मदिन के अवसर पर “बाल दिवस” मना रहा है वही समस्तीपुर जिला का इकलौता स्थाई बुक बैंक जो विभूतिपुर प्रखंड के नरहन गांव में स्थित है ।

हालांकि पूरे जिला सहित बिहार में यह संस्था बुक बैंक नाम से विख्यात है जो निरंतर 2 अक्टूबर 2020 से लगातार निःशुल्क जरूरतमंद बच्चो को निःशुल्क बुक देती आ रही है , और साथ ही निःशुल्क पाठशाला का संचालन कर रही है उसी पाठशाला के बच्चो के बीच बाल दिवस मनाया । बच्चो में मिठाई , कॉपी , कलम , पेंसिल बांट कर शिक्षा के लिए बेहतर संदेश पेश किया है , मौके पर टीम के सदस्य और पेंटिंग के शिक्षक गुलशन कुमार , धीरज कुमार एवं राजू कुमार ने संबोधित करते हुए कहा कि 14 नम्बर बाल दिवस क्यों मनाया जाता है और पढ़ाई की जरूरत क्यों है जीवन का लक्ष्य क्या होना चाहिए , इंसानियत क्या है , देश कैसे बढ़ेगा इन सभी बातों से बच्चों को अवगत करवाया । वहीं टीम के संस्थापक पांडव कुमार राय ने जानकारी दिया की टीम कोर कमिटी मेंबर के आर्थिक सहयोग से संस्था चलता है । उन्होंने कहा कि संस्था आगे भी ऐसे ही निःशुल्क पाठशाला केंद्र खोलने की तैयारी में जुड़े हुए है जो पूरे विभूतिपुर प्रखंड में 20 से अधिक निःशुल्क पाठशाला खोलने की योजना टीम की है । वहीं टीम के सदस्यों ने सभी युवा एवं अभिभावक से सहयोग करने की अपील की है ।

Leave a Comment

क्या वोटर कार्ड को आधार से जोड़ने का फैसला सही है?
  • Add your answer
Translate »
%d bloggers like this: