खगड़िया, बिहार दूत न्यूज़।
जदयू के जिला अध्यक्ष बबलू कुमार मंडल ने सोमवार को कचहरी रोड स्थित जनता दल यूनाइटेड के जिला कार्यालय में कार्यकर्ताओं को बताया कि मंगलवार को देश के सर्वमान्य नेता व बिहार के लोकप्रिय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी के संकल्पों, सिद्धांतों और उनके समदर्शी नेतृत्व में सभी वर्गों के लिए किये जा रहे समावेशी विकास कार्यों को जन जन तक पहुंचाने के लिए जिले के ओलापुर गंगौर,बौरना, राजधाम महेंशखूंट, चौथम एवं उसराहा में निर्धारित है।उक्त निर्धारित जन संवाद कार्यक्रम में जदयू के प्रदेश उपाध्यक्ष सह प्रवक्ता पूर्व विधायक मंजीत कुमार सिंह, सांसद कविता सिंह, पूर्व सांसद सह पूर्व विधायक विरेन्द्र सिंह, विधायक धीरेन्द्र प्रताप सिंह उर्फ रिंकू सिंह, बिहार सरकार के पूर्व मंत्री गौतम सिंह एवं जदयू नेता अजय सिंह आदि पार्टी के क्षत्रिय समाज के कई दिग्गज नेताओं का जमावड़ा होगा।जिला अध्यक्ष बबलू कुमार मंडल ने पार्टी सभी पदाधिकारियों तथा कार्यकर्ताओं से उक्त अपने अपने नजदीक के जन संवाद कार्यक्रम में भाग लेने की अपील किया है।
इस अवसर पर जदयू के प्रदेश सचिव सुवोध कुमार पटेल, मुख्य प्रवक्ता संजय सिंह कुशवाह,जिला प्रवक्ता अरविन्द मोहन,आचार्य राकेश पासवान शास्त्री, जिला उपाध्यक्ष पंकज कुमार पटेल, राजकुमार फोगला,किसान प्रकोष्ठ के प्रदेश सचिव अजय मंडल ,अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष मोहम्मद शहाव उद्दीन,जिला महासचिव उमेश सिंह पटेल, रामविलाश महतों, रामाशंकर सिंह कुशवाहा, जिला सचिव अनुज शर्मा,युवा अध्यक्ष नीतीश सिंह पटेल ,बेलदौर प्रखण्ड अध्यक्ष संजय कुमार, सदर प्रखण्ड अध्यक्ष रामप्रकाश सिंह, मानसी प्रखण्ड अध्यक्ष राजनीति प्रसाद सिंह,जदयू नेता शनिचर सदा, किरणदेव कुमार करण,मनीष कुमार सिंह, दिलीप कुमार,राजीव कुमार, फूल कुमार सिंह ,कन्हैया साह आदि दर्जनों पार्टी के साथी उपस्थित थे ।