Download App

समस्तीपुर : अपने ही जमीन पर कब्जा के लिए दर-दर की ठोकर खा रहे राजेश्वर चौधरी ने किया आत्मदाह की घोषणा..

संजय भारती , समस्तीपुर

Advertisement

 

समस्तीपुर जिला के ताजपुर प्रखण्ड क्षेत्र के कोठिया निवासी राजेश्वर चौधरी तमाम कागजात , अदालत के आदेश के बाद भी अपने ही बेकब्जा जमीन पर कब्जा पाने के लिए आत्मदाह करने को मजबूर है । इससे पहले भी वे सड़क जाम समेत अन्य आंदोलन कर चुके हैं ।

बताया जाता है कि पंचायत का फैसला , अदालत का आदेश लागू कराने को लेकर कब्जा दिलाने का कई अधिकारियों का आदेश लागू करने को लेकर बंगरा थाना पर बैठक आदि भी हो चुका है पर उन्हें मिला है तो सिर्फ अधिकारियों का आश्वासन । यहाँ तक कि जमीन की मजबूत कागजात के कारण स्थानीय मुखिया धर्मेंद्र चौरसिया , पूर्व जिला परिषद सदस्य रामप्रीत पासवान , भाकपा माले के सुरेन्द्र प्रसाद सिंह समेत स्थानीय बुद्धिजीवी , जनप्रतिनिधियों का समर्थन भी उन्हें प्राप्त है । उक्त बातों की जानकारी देते हुए पीड़ित राजेश्वर चौधरी ने सोमवार को कहा है कि माननीय अनुमंडल दंडाधिकारी समस्तीपुर के द्वारा 24 जुलाई 2018 को मेरे पक्ष में न्यायिक आदेश पारित हुआ था । तबसे लगातार न्यायिक आदेश का अनुपालन के लिए अंचलाधिकारी के यहाँ दौड़ते – दौड़ते , लिखते – लिखते थक गये हैं । उन्होंने बताया है कि संपूर्ण मामले से सीएम, डिप्टी सीएम, आईजी, एसपी, डीएम समेत दर्जनभर अधिकारियों को जमीन पर कब्जा दिलाने अन्यथा 25 नवंबर को ताजपुर सीओ कार्यालय के समक्ष आत्मदाह करने की घोषणा की है ।

Leave a Comment

क्या वोटर कार्ड को आधार से जोड़ने का फैसला सही है?
  • Add your answer
Translate »
%d bloggers like this: