संजय भारती , समस्तीपुर
समस्तीपुर रेलवे फ्लाई ओवर ब्रिज पर मंगलवार को उस समय अफरातफरी मच गया जिस समय दिल्ली से दरभंगा लौट रही ट्रेन बिहार सम्पर्क क्रांति आ रही थी कि ठीक उसी वक्त रेलवे फ्लाई ओवर ब्रिज में बिजली शॉर्ट सर्किट से लगातार तीन जोर दार धमाका हुआ । अचानक हुए तेज धमाका के कारण ट्रेन के ड्राइवर ने ट्रेन को खड़ी कर दी । फिर क्या था ट्रेन के रूकते ही यात्री ट्रेन में से कुदना शुरू कर दिया और इधर – उधर भागने लगे । धमाके के दौरान ओवरब्रिज में से कुछ दिवार की पुरानी परतें नीचें गिरी जिससे ट्रेन में सवार यात्रियों के बीच दहशत फैल गई । हलांकि इस भाग दौर में किसी की हताहत होने की सूचना नहीं है । घटना की सूचना पर रेलवे के अधिकारी , अभियंता एवं आरपीएफ के अधिकारी व जवान मौके पर पहुंचे और धमाका हुए ओवरब्रिज का मुयायना किया तो पाया गया कि टेलीफोन एवं बिजली के तार का केवल आपस में सटने से शार्ट सर्किट हुआ , जिस कारण ब्रिज में आग लगकर धमाका हुआ । तत्काल रेलवे के ओवर ब्रिज तार से बिजली काटकर आग पर काबू पाया गया । जिसके बाद स्थिति को समान्य करके ट्रेन को पुनः चालू किया गया ।