Download App

21 को ताजपुर कृषि कार्यालय का घेराव में भाग लें किसान: सुरेन्द्र

संजय भारती , समस्तीपुर

समस्तीपुर जिला अन्तर्गत ताजपुर के गौसपुर सरसौना समेत प्रखण्ड के अन्य पंचायतों में पूसा साम्बा 1850 धान की बीज के वजह से फसल बर्बाद मामले में पीड़ित किसान को मुआवजा एवं बीज कंपनी पर कारबाई की मांग पर राजेन्द्र कृषि पूसा यूनिवर्सिटी आदि के एक – दूसरे पर फेक – फेकौअल के खिलाफ नाराज किसानों ने मंगलवार को सरसौना में एक बैठक कर किसान महासभा एवं भाकपा माले के बैनर तले आंदोलन की राह पकड़ने का निर्णय लिया । इसके तहत 21 नवंबर को प्रखण्ड के किसानों समेत पीड़ित किसान जुलूस निकालकर ताजपुर कृषि कार्यालय का घेराव करने का निर्णय लिया । मौके पर किसानों को संबोधित करते हुए माले प्रखण्ड सचिव सुरेन्द्र प्रसाद सिंह ने कहा कि धान की बीज सरसौना कार्यालय पर जुलाई में मुखिया मनोज राय , जिला परिषद सदस्य रामप्रीत पासवान , राजेन्द्र कृषि विश्वविद्यालय पूसा के वैज्ञानिक आदि की उपस्थिति में किसानों के बीच धान का बीज वितरण किया गया था । अब जब गलत बीज के कारण धान का फसल बर्बाद हो गया है तो कृषि कार्यालय ताजपुर , पूसा के वैज्ञानिक आदि बीज वितरण से इनकार कर रहे हैं । ऐसे में सरकारी योजना का क्रियान्वयन कोई जनप्रतिनिधि या राजनीतिक एवं सामाजिक कार्यकर्ता कैसे कराएंगे । माले नेता ने मामले की जांच कर दोषी बीज कंपनी , वितरक , अधिकारी , वैज्ञानिक आदि पर कारबाई एवं पीड़ित किसान को फसल छति मुआवजा देने की मांग की है । मौके पर मुखिया मनोज राय , अर्जुन राय , शत्रुधन महतो , रामराजी राम , राजकुमार राम , प्रभु राम , शंभु कुमार , रीता देवी , ममता देवी , मंजू देवी , सरीता देवी , मंती देवी , कौशल्या देवी , रिंकू देवी , रीता देवी , जलेशरी देवी , फूल कुमारी देवी , शनिचरी देवी आदि किसान उपस्थित थे ।

Leave a Comment

क्या वोटर कार्ड को आधार से जोड़ने का फैसला सही है?
  • Add your answer
Translate »
%d bloggers like this: