Download App

समस्तीपुर: राष्ट्रीय प्रेस दिवस पर पत्रकारों ने लोकतंत्र को मजबूत बनाने का लिया संकल्प..

संजय भारती , समस्तीपुर

Advertisement

 

समस्तीपुर में बिहार श्रमजीवी पत्रकार यूनियन के बैनर तले राष्ट्रीय प्रेस दिवस पर बुधवार को समस्तीपुर स्टेशन चौक स्थित जिला कार्यालय में ‘लोकतंत्र में मीडिया की भूमिका’ विषय पर एक संगोष्ठी का आयोजन किया गया । कार्यक्रम की अध्यक्षता वरिष्ठ पत्रकार सह यूनियन के जिलाध्यक्ष कृष्ण कुमार ने की । इस अवसर पर संगोष्ठी को सम्बोधित करते हुए बीडब्लूजेयू के जिलाध्यक्ष कृष्ण कुमार , वरिष्ठ पत्रकार शान्ति कुमार जैन , आर कौशलेंद्र , डॉ विनय कुमार शर्मा , रमेश शंकर राय , जहांगीर आलम , तनवीर आलम तन्हा , मंजरुल जमील , फिरोज आलम उर्फ झुन्नू बाबा , नितेश कुमार , अभिषेक कुमार और रिजवान खान समेत अन्य मीडियाकर्मियों ने लोकतंत्र में मीडिया की भूमिका पर विस्तार से प्रकाश डाला ।पत्रकारों ने राष्ट्रीय प्रेस दिवस के मौके पर अपनी लेखनी के माध्यम से लोकतंत्र को मजबूत करने का संकल्प लिया । साथ ही कहा कि आज भी देश ही नही पूरी दुनिया में पत्रकारिता जगत को विश्वास की दृष्टि से देखा जाता है और मीडिया को समाज का आइना एवं प्रकाश तथा बेजुबानों का जुबान माना जाता है ।

Leave a Comment

क्या वोटर कार्ड को आधार से जोड़ने का फैसला सही है?
  • Add your answer
Translate »
%d bloggers like this: