Download App

खगड़िया: जदयू प्रखंड अध्यक्षों का चुनाव हुआ सम्पन्न..

खगड़िया, बिहार दूत न्यूज।

राज्य निर्वाचन पदाधिकारी जद(यूु.) के निर्देशानुसार जिले के सभी प्रखण्डों में जदयू प्रखंड अध्यक्ष पद के लिए बुधवार को जहां प्रदेश पर्यवेक्षक डा.अमरदीप तथा जिला निर्वाचन पदाधिकारी अशोक कुमार सिंह जिला मुख्यालय में मौजूद रहे।वहीं प्रखण्ड निर्वाचन पदाधिकारी व प्रखण्ड पर्यवेक्षक के मौजूदगी में जिले के सात में से छः प्रखण्ड व एक नगर परिषद् में चुनाव निर्विरोध सम्पन्न हुआ।
जिसमें से चुनाव परिणाम के मुताबिक खगड़िया सदर प्रखण्ड में रामप्रकाश सिंह,खगड़िया नगर परिषद् अध्यक्ष पद पर जितेन्द्र पटेल , मानसी में राजनीति प्रसाद सिंह, चौथम में अशोक राय,बेलदौर में संजय कुमार सिंह , गोगरी में मायाराम तथा परवत्ता में सुबोध साह निर्विरोध प्रखण्ड अध्यक्ष निर्वाचित घोषित किया गया।
अलौली प्रखण्ड का चुनाव परिणाम अपरिहार्य कारणों से रोका गया है।जदयू के राज्य निर्वाचन पदाधिकारी से अलौली प्रखण्ड के चुनाव परिणाम को लेकर मार्गदर्शन मांगा गया है।

इस दौरान पार्टी के प्रदेश पर्यवेक्षक डा.अमरदीप ने कहा कि जदयू के सर्वमान्य नेता लोकप्रिय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के विचारों को मानने वाले पार्टी के समर्पित कार्यकर्तागण विभिन्न प्रखण्डों से चुन कर आए हैं ।मैं सभी निर्वाचित प्रखण्ड अध्यक्षों को शुभकामनाएं देता हूँ।मुझे पुरा विश्वास है कि सभी प्रखण्ड अध्यक्ष खगड़िया में जदयू को और मजबूत करेंगे।
जिला निर्वाचन पदाधिकारी अशोक कुमार सिंह ने कहा कि अलौली को लेकर राज्य निर्वाचन पदाधिकारी का निर्देश शीघ्र प्राप्त होगा।तदुपरांत वहां भी चुनाव प्रक्रिया पूरी कर ली जाएगी।
जिला कार्यालय में जदयू के जिला अध्यक्ष बबलू कुमार मंडल,प्रदेश सचिव नीलम वर्मा, अजय मंडल,मुख्य प्रवक्ता संजय सिंह कुशवाहा, जिला प्रवक्ता अरविन्द मोहन,आचार्य राकेश पासवान शास्त्री ,जिला उपाध्यक्ष पंकज पटेल,राजकुमार फोगला,चन्दन कुमारी, निर्मला कुमारी, अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष मोहम्मद शहाव उद्दीन , जिला महासचिव उमेश सिंह पटेल, सुवोध यादव ,योगेन्द्र सदा चुनाव परिणाम सामने आने के उपरांत पार्टी कार्यालय में हर्ष व्यक्त करते हुए नव निर्वाचित प्रखण्ड अध्यक्षों एवं खगड़िया नगर परिषद् अध्यक्ष को बधाई एवं शुभकामनाएं दिया है।

Leave a Comment

क्या वोटर कार्ड को आधार से जोड़ने का फैसला सही है?
  • Add your answer
Translate »
%d bloggers like this: