संजय भारती , समस्तीपुर
समस्तीपुर जिला के हसनपुर प्रखंड के पी सी हाई स्कूल पटसा में आयोजित बाल उत्सव 2022 प्रतियोगिता के तहत कक्षा तीन से 12वीं तक के बच्चों के लिए 100 मीटर तथा 200 मीटर दौड़ का आयोजन किया गया ।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि जिला पार्षद सुजीत कुमार सिंह , उप प्रमुख आशा देवी , पत्रकार संदीप पाटिल , कृष्ण मुरारी सिंह पहुंचे । मुख्य अतिथि के द्वारा सफल हुए प्रथम , द्वितीय एवं तृतीय पुरस्कार के लिए चयनित बच्चे को पदक और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया । इस अवसर पर जिला परिषद सदस्य सुजीत कुमार सिंह ने बच्चों को संबोधित करते हुए बताया कि खेल का दैनिक जीवन में बहुत ही महत्व है पढ़ाई के साथ – साथ बच्चे को इसी तरह खेलकूद पर भी ध्यान देना चाहिए ताकि उनका सही विकास हो सके । उन्होंने प्रतियोगिता में सभी सफल छात्र – छात्राओं को शुभकामनाएं दी तथा शेष सभी छात्रों से भी अपील किया की आप और मेहनत करके भविष्य में सफलता जरूर प्राप्त करें । एक वाक्य उन्होंने बोला,”असफलता ही सफलता की जननी है”। सफलतम छात्रों में राजन कुमार , अमित कुमार , राज कुमार , आनंद मोहन , गौतम कुमार , पुष्पेश कुमार , अंकित कुमार , राहुल कुमार , अंकुश , मिथलेश , दिवाकर , बाबुल कुमार , अनुपम कुमार , अजीत कुमार , सचिन कुमार , अभय प्रताप सिंह , देवराज कुमार , मयंक झा , सत्यम कुमार , सुशील कुमार , रोशन कुमार ,निरंजन कुमार आदि थे । मौके पर निदेशक राम किशोर राय प्राचार्य संजीत कुमार सिंह , उदय चंद्र मिश्रा , जगन्नाथ झा , दया शंकर साहू , योगानंद मिश्रा , आशुतोष कुमार , नीरज चौधरी , सुधांशु कुमार , सुमन चौधरी , शिवम ,चंद्रशेखर झा , जैकी कुमार , शशिकांत प्रसाद , अजय शर्मा , चंदन कुमार , चेरिल , अनामिका , जिज्ञासा , अनुपम , सुमन , रणधीर कुमार मिश्रा , राणा विक्रम सिंह आदि शिक्षकगण मौजूद थे ।