Download App

समस्तीपुर : समाजसेवी रविन्द्र खत्री व पूजा अरोड़ा ने अपने शादी के सालगिरह पर लगाया रक्तदान शिविर..

संजय भारती , समस्तीपुर

Advertisement

जहां लोग जन्मदिन, वर्षगांठ मनाने के लिए पार्टी करते मस्ती करते हैं वही समाज में कुछ अच्छे वयक्ति भी मौजूद हैं जो समाज के मानवता के लिए जी रहे है । ब्लड फोर्स टीम के संचालक राहुल श्रीवास्तव का  एक ही संकल्प है कि –

“आओ मिलकर करे एक ऐसे युग का निर्माण”

“जहाँ रक्त की कमी से न जाए किसी का भी जान”

समस्तीपुर के समाजसेवी रवीन्द्र खत्री और पूजा अरोड़ा ने अपने शादी की 8वीं सालगिरह पर समस्तीपुर में रक्तदान शिविर लगाया । वहीं शहर के जाने माने समाजसेवी एनजीओ संघ बिहार सह प्रगति आदर्श सेवा केंद्र के सचिव अधिवक्ता संजय कुमार बबलू एवं शकीला खातून, काजल कुमारी ,मनीष कुमार(आस वेल्फेयर सोसाइटी) , आलोक कुमार (सेवा स्माइल फाउंडेशन) एवं अन्य समाजसेवी के हाथो दीप प्रज्वलित कर किया गया । कार्यक्रम का शुभारंभ पर सभी रक्तवीरों ने मानवता की रक्षा का लिया प्रण लिया कि मानवता ही समाज सेवा है । इसी उद्देश्य के साथ ब्लड फोर्स टीम के हर रक्तवीर योद्धा हमेशा की तरह इस बार भी स्वैच्छिक शिविर में अपना – अपना योगदान देकर रक्तदान किया । रक्तदान करने वाले रक्तवीर हैप्पी भैया , गौरव कुमार , प्रेम कुमार , डाक्टर नीरज कुमार , संजय कुमार बबलू , पूजा अरोड़ा , दिलीप महिमा , मुकेश कर्ण , राहुल कुमार , मनोज अग्रवाल , रौशन कुमार , अनुराग ठाकुर , अनुरूप मिश्रा, रघुनाथ राज, मोहम्मद महताब आलम, इत्यादि कुल 21 रक्तवीरो ने अपना रक्तदान किया । ब्लड फोर्स टीम के द्वारा इन सभी रक्तवीरों के उत्तम स्वास्थ्य की कामना करते हुऐ उन्हें संस्था के द्वारा प्रमाणपत्र व मोमेंटो देकर सम्मानित भी किया गया । मौके पर सदर उपाधीक्षक डॉक्टर ग्रीष कुमार , ब्लड बैंक के सहकर्मी, सुशील कुमार , सुधीर कुमार , नीशू कुमारी , दिलीप कुमार , वंदन कुमार औऱ टीम के सदस्य एवं अन्य सहयोगी साथी उपस्थित रहे । राहुल श्रीवास्तव(फाउंडर) रवि कुमार(Camp-Coordinator) दिवाकर यादव (उप-संचालक) नीतीश बरनवाल, आदित्य वत्स , अमरजीत यादव (NCC Udaan) आदि मौजूद थे ।

Leave a Comment

क्या वोटर कार्ड को आधार से जोड़ने का फैसला सही है?
  • Add your answer
Translate »
%d bloggers like this: