संजय भारती , समस्तीपुर
समस्तीपुर प्रखंड के विक्रमपुर बांदे पंचायत में शनिवार को लोहिया स्वछता अभियान के तहत गीला व सूखा कचरा अलग – अलग रखने के लिए 550 लोगों के बीच डस्टबिन का वितरण किया गया । मौके पर मौजूद मुख्य अतिथि समस्तीपुर के विधायक व बिहार विधानसभा के उप मुख्य सचेतक अख्तरुल इस्लाम शाहीन ने कहा कि लोहिया स्वच्छता अभियान के तहत प्रत्येक घर में दो डस्टबिन दिया जा रहा है । जिसमें सूखा व गीला कचरा को अलग अलग रखना है । गीला कचरा के डस्टबिन में सब्जी , फलों के छिलके बची हुई खाद्य सामग्री आदि रखना है । जिससे जैविक खाद बनाया जाएगा और सूखे कचरे के डस्टबिन में कांच के टुकड़े प्लास्टिक के बेकार सामान आदि वस्तुओं को रखना है । जिसे क्रसर में तोड़कर फिर से उपयोग की जरूरी समान बनाया जाएगा । उन्होंने कहा कि अगर गांव को स्वच्छ रखना है तो लोगों को डस्टबिन का उपयोग करना चाहिए । अगर बीमारियों से दूर रहना है तो गाँव को पंचायत को स्वच्छ बनाना होगा । जिसके लिए कचरा को डस्टबिन में फेंकना होगा । मौके पर प्रखंड विकास पदाधिकारी राहुल कुमार , जिला राजद प्रवक्ता राकेश कुमार ठाकुर , मुखिया रमेश पासवान , पंचायत समिति सदस्य विजय राय , जिला राजद सचिव राकेश यादव , राजद प्रखंड अध्यक्ष संतोष यादव , राजद नेता सैयद एहसानुल हक चुन्ने, सैयद फैसल आलम मन्नू , समाजसेवी मोo शाहनवाज हसीब , मोo मिस्टर, रंजीत कुमार रम्भू , वैरागी राय, रवि आनंद , विमल पासवान , तिलो यादव तथा मनोज कुशवाहा आदि उपस्थित थे ।