Download App

समस्तीपुर : हसनपुर के बीरपुर गांव में होमियोपैथ चिकित्सक के पुत्र की हत्या, लोगों ने की सड़क जाम

संजय भारती , समस्तीपुर

Advertisement

समस्तीपुर जिला के हसनपुर थाना क्षेत्र के मरांची उजागर पंचायत के बीरपुर गांव में शनिवार की देर शाम उत्क्रमित मध्य विद्यालय बीरपुर के निकट बदमाशों ने बीरपुर गांव के होमियोपैथिक चिकित्सक डॉक्टर विजय कुमार महतो के 17 वर्षीय पुत्र सुमित कुमार की हत्या पेट में चाकू मारकर कर दिया है । घटना के सम्बन्ध में बताया जाता है कि शनिवार की शाम सुमित को किसी ने फोन कर बुलाया था । फोन पर गए सुमित कुमार उत्क्रमित मध्य विद्यालय बीरपुर के पीछे गाछी में शनिवार को देर शाम खुन से लथपथ घायलावस्था में मिला । जिसे परिजनों ने स्थानीय ग्रामीणों के सहयोग से समुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र हसनपुर लाया । जहाँ चिकित्सकों ने सुमित को मृत घोषित कर दिया । फिर क्या था कि परिजनों में हाहाकार मच गया । मौके पर पहुंचे हसनपुर थानाध्यक्ष निशा भारती ने शव को कब्जे में करना चाहा लेकिन परिजन पुलिस को शव देने के लिए मना कर गया । और शव के साथ बीरपुर सरस्वती चौक के पास सड़क जाम कर दिया । जाम स्थल पर पहुंचे हसनपुर पुलिस ने परिजनों एवं स्थानीय ग्रामीणों को समझाने का प्रयास किया । लेकिन ग्रामीण एवं परिजनों ने पुलिस की बात मानने से इंकार कर दिया और बार बार पुलिस प्रशासन से हत्यारों की गिरफ्तारी की मांग पर डटे रहा । मामला को गम्भीरता से लेते हुए मरांची उजागर पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि सह हसनपुर प्रखंड राजद अध्यक्ष शिवचन्द्र प्रसाद यादव एवं स्थानीय बुद्धिजीवियों ने परिजनों को समझाबुझाकर जाम समाप्त करवाया और शव को हसनपुर पुलिस के कब्जे में देकर पोस्टमार्टम के लिए समस्तीपुर सदर अस्पताल भेजवाया । शव को पोस्टमार्टम करवाकर पुलिस ने परिजनों को सौंप दिया । फिर पुनः रविवार को बीरपुर सरस्वती चौक के पास हसनपुर बाजार एवं राजघाट-सखबा पथ के मुख्य मार्ग को अहले सुबह से शव के साथ स्थानीय लोगों ने जाम किये हुए है । समाचार लिखे जाने तक सड़क जाम समाप्त नहीं हो पाया ।

Leave a Comment

क्या वोटर कार्ड को आधार से जोड़ने का फैसला सही है?
Translate »
%d bloggers like this: