Download App

कुढ़नी विस उपचुनाव: नाम वापसी का बीता समय 13 प्रत्याशी रह गए मैदान में..

बिहार दूत न्यूज, मुजफ्फरपुर: साेमवार काे कुढ़नी विधानसभा उपचुनाव के लिए नाम वापसी का तिथि खत्म हो गया। अब मैदान में 13 प्रत्याशी रह गए हैं। निर्वाची अधिकारी सह डीसीएलआर पश्चिमी खगेश चंद्र झा ने निर्दलीय प्रत्याशियों काे चुनाव चिह्न बांट कर स्वीकृति के लिए आयोग काे भेज दिया।

Advertisement

जिला निर्वाची अधिकारी सह डीएम प्रणव कुमार ने बताया कि मैदान में बचे 13 उम्मीदवारों के बीच निर्वाचन प्रक्रिया पूरी हाेगी। कुढ़नी विधानसभा क्षेत्र में 320 बूथों पर तीन लाख 11 हजार 728 मतदाता हैं।
तीन जगहों पर बॉर्डर सीलिंग, 59 हजार रुपए जुर्माना वसूल
निष्पक्ष चुनाव के लिए क्षेत्र के मनियारी थाना चाैक, बाघी चाैक और फकुली चाैक पर बॉर्डर सीलिंग हुई है। जांच के दैारान अब तक 222 लीटर शराब जब्त की जा चुकी है, जबकि वाहन जांच के दैारान 59 हजार 500 रुपए जुर्माना वसूला गया है। चुनाव के लिए 39 सेक्टर पदाधिकारी प्रतिनियुक्ति किए गए हैं। चार दिसंबर काे सिकंदरपुर स्टेडियम से मतदान दलाें काे डिस्पैच किया जाएगा। पांच काे वाेटिंग के बाद मजिस्ट्रेट आरडीएस काॅलेज में बनाए स्ट्रॉन्ग रूम में ईवीएम और वीवी पैट जमा करेंगे। आठ दिसंबर की सुबह आठ बजे से मतगणना हाेगी। निष्पक्ष मतदान के लिए जिले काे 15 कंपनी अर्द्ध सैनिक बल मिले हैं। सभी बूथों पर इनकी तैनाती हाेगी।

प्रेक्षकों ने प्रत्याशियों काे दी आचार संहिता की जानकारी
कुढ़नी विधानसभा चुनाव के 13 प्रत्याशियों और उनके एजेंट्स काे प्रेक्षकों और निर्वाची अधिकारी ने चुनाव आचार संहिता की जानकारी दी। आचार संहिता का शत-प्रतिशत पालन करने काे कहा। चुनाव के दाैरान अधिकतम 40 लाख रुपए व्यय सीमा तय है। व्यय प्रेक्षक सुहास गणपतराव देवड़े ने सभी प्रत्याशियों काे व्यय पंजी का नियमित सत्यापन कराने काे कहा। चुनाव के लिए अलग खाता खाेल उसी खाते से खर्च करने और संबंधित पर्ची पेश करने काे कहा। सामान्य प्रेक्षक डॉ. शालीन ने प्रत्याशियों और उनके अभिकर्ता काे चुनाव के दाैरान संयम बरतने काे कहा।

निर्वाचन आयोग की गाइडलाइन के अनुसार क्षेत्र में प्रचार करने और निर्वाची पदाधिकारी से जरूरी अनुमति लेने काे कहा। प्रचार अभियान के कार्यक्रमों और इस पर खर्च का ब्योरा उपलब्ध कराने काे कहा। व्यय कोषांग से व्यय पंजी का सत्यापन निश्चित रूप से कराने काे कहा। उधर, एसएसपी जयंत ने पारा मिलिटरी फोर्स के अधिकारियों के साथ बैठक कर भयमुक्त और निष्पक्ष चुनाव की रणनीति बनाई। नक्सल प्रभावित व अतिसंवेदनशील इलाकों को लेकर चर्चा की। बताया कि चुनाव के लिए पारा मिलिट्री की अलग-अलग 20 टीमें बनाई गई हैं। एक टीम को दो-दो पंचायत दिए गए हैं।
मैदान में यह है प्रत्याशी

प्रत्याशी पार्टी
केदार प्रसाद गुप्ता- भाजपा
मनाेज कुमार सिंह- जदयू
उपेन्द्र सहनी -राजपा
काली कांत झा -एसयूसीआई
निलाभ कुमार- वीआईपी
माे. गुलाम मुर्तुजा -एआईएमआईएम
संजय ठाकुर -आदर्श मिथिला
सुखदेव प्रसाद -जन जनवादी
आलाेक कुमार सिंह- निर्दलीय
दिनेश कुमार राय- निर्दलीय
विनाेद कुमार राय -निर्दलीय
शेखर सहनी- निर्दलीय
संजय कुमार -निर्दलीय

Leave a Comment

क्या वोटर कार्ड को आधार से जोड़ने का फैसला सही है?
  • Add your answer
Translate »
%d bloggers like this: