Download App

समस्तीपुर: करंट की चपेट में आने से युवक की मौत, परिजनों में मचा कोहराम..

संजय भारती , समस्तीपुर

समस्तीपुर जिले के मोरवा प्रखंड अंतर्गत सोंगर पंचायत में करंट की चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गयी। मृत युवक की पहचान चकपहाड़ पंचायत के कमतौल के वार्ड पन्द्रह निवासी स्वर्गीय हरिहर गिरी के 28 वर्षीय पुत्र राहुल कुमार गिरी के रूप में हुई है। मिली जानकारी के अनुसार, युवक सोंगर पंचायत के मिर्जापुर रतनाहा चौर में बिजली की गड़बड़ी ठीक करने के लिए ग्यारह हजार वोल्ट वाले बिजली के पोल पर चढ़ा था। अचानक उसी समय बिजली की आपूर्ति हो जाने से वे करंट की चपेट में आकर पोल से नीचे गिर गया। जिससे सिर फट जाने से उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई। स्थानीय लोगों ने बताया कि उक्त युवक बिजली के मानव बलों के साथ पहले बिजली ठीक करने का काम करता था। चकपहाड़ पंचायत में बिजली आपूर्ति में गड़बड़ी हो गयी थी, जिसे ठीक करने के लिए वह रतनाहा चौर स्थित बिजली के पोल पर चढ़ा था। हादसे की सूचना मिलने पर ताजपुर थाना अध्यक्ष ब्रजकिशोर सिंह के निर्देश पर एएसआई रामबहादुर माली के नेतृत्व में पुलिस चौर पहुंची और लाश को पोस्टमार्टम के लिए समस्तीपुर भेजा । इस घटना से घर में कोहराम मचा हुआ है ।

Leave a Comment

क्या वोटर कार्ड को आधार से जोड़ने का फैसला सही है?
  • Add your answer
Translate »
%d bloggers like this: