राज्य निर्वाचन पदाधिकारी के फैसला से बहुमत के साथ खड़े कार्यकर्ताओं का बढ़ा सम्मान:शास्त्री
खगड़िया, बिहार दूत न्यूज।
जदयू के जिला अध्यक्ष पद पर राज्य निर्वाचन पदाधिकारी जदयूु बिहार के द्वारा बबलू कुमार मंडल के पक्ष में फैसला देते हुए दुबारा जिला अध्यक्ष मनोनीत किये जाने पर कचहरी रोड स्थित जनता दल यूनाइटेड के जिला कार्यालय में गुरूवार को भी दिन भर बबलू कुमार मंडल को बधाई एवं शुभकामनाएं देने वाले जदयू नेताओं का शिलशिला जारी रहा।
दुबारा बने जदयू के जिला अध्यक्ष बब्लू कुमार मंडल को बधाई देने वालों में जदयू के प्रवक्ता अरविन्द मोहन, जदयू के जिला उपाध्यक्ष पंकज पटेल, जिला प्रवक्ता आचार्य राकेश पासवान शास्त्री,मोहम्मद नासीर इकबाल, डा धीरेन्द्र कुमार यादव,किसान प्रकोष्ठ के प्रदेश सचिव अजय मंडल, कला संस्कृति एवं खेल प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष सतीश आनंद,इस प्रकोष्ठ के पूर्व जिला अध्यक्ष उदय प्रसाद सिंह,प्रोफेसर जीयाउल हक,उमेश सिंह पटेल ,मोहम्मद एजाज अहमद, कमल किशोर पटेल, राजनीति प्रसाद सिंह,अनुज शर्मा, कैलाश प्रसाद वर्मा, गणेश सिंह,कैलाश यादव अधिवक्ता,छात्र अध्यक्ष सिद्धांत कुमार छोटू, दिलीप पोद्दार,रणवीर कुमार राणा सहित दर्जनों पार्टी के नेता प्रमुख थे।
वहीं जदयू के जिला प्रवक्ता आचार्य राकेश पासवान शास्त्री ने कहा कि सभी शीर्ष नेतृत्व के साथ राज्य निर्वाचन पदाधिकारी जनार्दन प्रसाद सिंह के द्वारा गत 20 नवम्बर को जिला सांगठनिक चुनाव के दौरान उत्पन स्थित का आकलन करते हुए भाई बबलू कुमार मंडल के पक्ष में फैसला देते हुए उन्हें दुबारा जिला अध्यक्ष मनोनीत किये जाने पर जिले के जदयू कार्यकर्ताओं का सम्मान बढ़ा है ।श्री मंडल के नेतृत्व में जदयू और सशक्त व मजबूत होगी ।