संजय भारती , समस्तीपुर।
समस्तीपुर जिला के हसनपुर थाना क्षेत्र के नयानगर पंचायत मोहिउद्दीनपुर के निकट बुधवार को एक गन्ने के खेत से एक महिला की शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गया । देखते ही देखते घटना स्थल पर सैकड़ों की संख्या में भीड़ जुट गई । घटना के सम्बंध में पुलिस को सूचना दी गई ।
बताया जाता है कि मृतक महिला बेगूसराय जिला के छोड़ाही थाना क्षेत्र के रहने वाली जो 29 नवम्बर को घर से घास काटने के लिए निकली थी । घर वापस नहीं लौटने पर परिजन तीन दिन पूर्व बेगूसराय के छौड़़ाही थाना एवं समस्तीपुर जिला के हसनपुर थाना को सूचना देते हुए महिला की तलाश में जुटे हुए थे । इसी बीच बुधवार को महिला का शव एक गन्ने की खेत से मिला । घटना को लेकर लोगों में काफी आक्रोश व्याप्त था । स्थानीय लोग महिला की हत्या को लेकर तरह तरह की चर्चा कर रहे थे । और प्रशासन के प्रति आक्रोश जताते हुए उच्चस्तरीय जांच की मांग कर रहे थे । ग्रामीणों ने बुधवार की देर शाम श्वानदस्ता की टीम आने के बाद शव को उठाने दिया । जिसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया था । पुलिस प्रशासन जांच में जुटी हुई है ।