Download App

बेला पंचरुखी विद्यालय में छात्र-छात्राओं की विशेष बैठक आयोजित की गई

समस्तीपुर : समस्तीपुर प्रखंड के मध्य विद्यालय बेला पंचरुखी में प्रधानाध्यापक मुकेश कुमार की अध्यक्षता में वर्ग 1 से 8 तक के छात्र छात्राओं की विशेष बैठक आयोजित कर विद्यालय प्रबंधन और विकास व विद्यालय के कार्यों में सहयोग प्रदान करने के उद्देश्य से बाल संसद का गठन लोकतांत्रिक तरीके से प्रत्यक्ष मताधिकार का प्रयोग करते हुए कराया गया। इसमें छह विभाग के लिए छह मंत्री और छह उप मंत्री का चयन किया गया। बाल संसद के प्रधानमंत्री अंजनी कुमारी, उप प्रधानमंत्री प्रतिज्ञा कुमार, शिक्षा मंत्री बाबुल कुमार,उप शिक्षा मंत्री सह मीणा मंत्री काजल कुमारी, स्वास्थ्य व स्वच्छता मंत्री मोना कुमारी व समर राज,जल व कृषि मंत्री आयुष कुमार व साक्षी कुमारी, सांस्कृतिक व खेल मंत्री तनीक्षा कुमारी व पियूष रंजन, पुस्तकालय व विज्ञान मंत्री आयुषी कुमारी व रवि कुमार चुने गए। जबकि बाल संसद के संयोजक शिक्षिका के रूप में कंचन कुमारी और मीना मंच के संयोजक शिक्षिका के रूप में इन्दिरा कुमारी का चयन सर्व सम्मति से किया गया। अंत में बाल संसद के सभी मंत्रियों,संयोजक शिक्षिका को प्रधानाध्यापक के द्वारा उन्हें अपने पद की गोपनीयता और कर्तव्य निष्ठा के पालन करने का शपथ दिलाया गया। मौके पर शिक्षक विमल कुमार साह, कैलाश राम, संजीव कुमार झा,विनय सिंह,कंचन कुमारी, रेणु कुमारी,किरण कुमारी,बीवी शकीला रहमान, विमला कुमारी, अंकिता कुमारी,शिक्षा सेवक कैलाश सदा आदि ने सहयोग किया।

Leave a Comment

[democracy id="1"]
Translate »