Download App

खरीफ डीजल अनुदान का लाभ लेने के लिए रजिस्ट्रेशन का नंबर अंकित कराना अनिवार्य : विदुर जी झा

समस्तीपुर : हसनपुर प्रखंड के परिदह पंचायत में खरीफ किसान चौपाल कार्यक्रम वर्ष 2024 के दौरान किसानों को खरीफ फसलों के अंतर्गत आनेवाले धान की उन्नत खेती तथा कम पानी में उपजाए जाने वाले प्रभेदों को लेकर आवश्यक जानकारी किसानों को दी गई।

इसके अलावा खरीफ मक्का की खेती की विधि तथा वर्तमान जलवायु परिवर्तन के कारण किसानों को होने वाले कठिनाइयों तथा इसके निदान के लिए बारीकी से जानकारी साझा की गई। इस अवसर पर वरिष्ठ कृषि सलाहकार सुभाषचंद्र झा उर्फ विदुर जी झा ने किसानों से समय समय पर अपनी समस्याओं के निराकरण को ले पंचायत कृषि कार्यालय आने का आह्वान भी किया। उन्होंने खरीफ धान के फसल की सिंचाई के लिए बिहार सरकार के कृषि विभाग द्वारा दिए जाने वाले डीजल अनुदान का लाभ लेने के लिए डीजल क्रय का डिजिटल कैशमेमो के साथ उक्त कैशमेमो पर किसान रजिस्ट्रेशन के दस अंक को भी अंकित कराए जाने को अनिवार्य बताया । मौके पर चौपाल कार्यक्रम में कृषि कर्मी दिनेश साह, अवधशरण यादव, किसान सुभाष यादव, गणेश यादव, राकेश कुमार गुड्डू, बबलू पासवान, किरानी यादव, द्रोपति देवी, सहित पंचायत के किसान मौजूद थे।

Leave a Comment

[democracy id="1"]
Translate »