Download App

समस्तीपुर: पुलिस ने भारी मात्रा में हथियार व गोली के साथ सात अपराधी को किया गिरफ्तार..

संजय भारती , समस्तीपुर।

 

समस्तीपुर के पुलिस ने अनुमंडल क्षेत्र के विभिन्न थाना क्षेत्रों में ताबड़तोड़ कार्रवाई करते हुए गुरुवार को सात अपराधियों को गिरफ्तार किया।

पुलिस ने अपराधियों के पास से दो देशी पिस्टल , एक देसी कट्टा और 22 जिंदा कारतूस तथा पांच मोबाइल फोन बरामद किया है । भारी मात्रा में हथियार और गोली के साथ कुल सात अपराधियों को गिरफ्तार किए जाने की कार्रवाई को समस्तीपुर अनुमंडल पुलिस की बड़ी सफलता के रूप में देखा जा रहा है । इस बाबत समस्तीपुर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी कार्यालय में एक प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया । आयोजित प्रेसवार्ता को संबोधित करते हुए सदर डीएसपी मोहम्मद सेहबान हबीब फखरी ने बताया कि समस्तीपुर सदर अनुमंडल के विभिन्न थाना क्षेत्र के विभिन्न कांडों में वांटेड और फरार तथा सक्रिय अपराधियों के गिरफ्तारी को लेकर उनके नेतृत्व लगातार छापेमारी अभियान चलाया जा रहा था । इसी क्रम में गुप्त सूचना और तकनीकी आसूचना के आधार पर समस्तीपुर नगर थाना , मुफ्फसिल थाना और पूसा थाना क्षेत्र से कुल सात अपराधियों को भारी मात्रा में अवैध आग्नेयास्त्र के साथ गिरफ्तार किया गया । जहां मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के रूपनारायणपुर बेला से कुख्यात अपराधी गुलशन कुमार उर्फ राजा बाबू , गंगा प्रसाद उर्फ भोला एवं विश्वजीत कुमार को गिरफ्तार किया गया । वहीं नगर थाना क्षेत्र के चीनी मिल चौक से विट्टू कुमार को गिरफ्तार किया गया । इसके अलावा पूसा थाना क्षेत्र से लालबाबू चौधरी , सूरज कुमार एवं रौशन कुमार को गिरफ्तार करने में पुलिस ने सफलता प्राप्त हुई । बताया गया कि पुलिस छापेमारी टीम में समस्तीपुर सदर डीएसपी मोहम्मद सेहबान हबीब फखरी के नेतृत्व में नगर थानाध्यक्ष चन्द्रकान्त गौरी , मुफ्फसिल थानाध्यक्ष प्रवीण कुमार मिश्रा , पूसा थानाध्यक्ष सीमा कुमारी , तकनीकी शाखा के प्रभारी एसआई अनिल कुमार , एसआई के सी भारती, एसआई मोनू राय , एसआई प्रताप कुमार सिंह , एसआई फिरोज आलम एवं तकनीकी शाखा के सिपाही अखिलेश कुमार व सशस्त्र बल के जवान शामिल थे ।

Leave a Comment

[democracy id="1"]
Translate »