Download App

समस्तीपुर के नये पुलिस कप्तान विनय तिवारी ने पदभार किया ग्रहण, कहा अपराध कंट्रोल पहली प्राथमिकता

संजय भारती , समस्तीपुर

समस्तीपुर जिला के नये एसपी विनय तिवारी ने अपना पदभार ग्रहण कर लिया। इस अवसर पर उन्होंने समस्तीपुर पुलिस प्रशासन टीम के साथ समीक्षा बैठक की । तत्पश्चात उन्होंने अपराधियों की फाइल देखते हुए अपराधियों का कुंडली खंगालना शुरू कर दिये हैं। मालूम हो कि समस्तीपुर में बढ़ते अपराध को लेकर 31 दिसम्बर को निवर्तमान एसपी हृदयकान्त का तबादला करते हुए विनय तिवारी को समस्तीपुर में अपराध कंट्रोल को लेकर कमान मिला ।

अब देखना है कि नये एसपी विनय तिवारी समस्तीपुर में कहाँ तक क्राइम कंट्रोल करने में सक्षम होते हैं । क्योंकि समस्तीपुर जिला को आये दिन अपराधी सेफ जोन बना लिया है और पुलिस प्रशासन को खुला चुनौती देते हुए एक के बाद एक अपराधिक घटना को अंजाम देते जा रहा है । जो नये पुलिस कप्तान विनय तिवारी के लिए समस्तीपुर में क्राइम कंट्रोल करना किसी चुनौती से कम नहीं होगा । वैसे लोगों का मानना है कि नये एसपी विनय तिवारी में गुप्तेश्वर पाण्डेय की छवि देखते हैं जिससे विनय तिवारी के नेतृत्व में समस्तीपुर में क्राइम कंट्रोल अवश्य होगा और समस्तीपुर जिलावासी अमनचैन से रह सकेंगे ।

Leave a Comment

[democracy id="1"]
Translate »