Download App

हसनपुर में प्रधानमंत्री आवास योजना चढ़ रहा है भ्रष्टाचार की भेंट : सुभाषचंद्र यादव

संजय भारती , समस्तीपुर।

समस्तीपुर जिला के हसनपुर विधानसभा क्षेत्र में प्रधान-मंत्री आवास योजना भ्रष्टाचार की भेट चढ़ गया है ।

उक्त बातें हसनपुर विधानसभा के वरिष्ठ भाजपा नेता सह हसनपुर प्रखण्ड के पूर्व प्रखण्ड प्रमुख सुभाषचंद्र यादव कहते हुए बताते हैं कि उच्चाधिकारी का ब्रदहस्त प्राप्त आवास कर्मी कागज पर ही भवन बना दिये हैं ।

जिससे पंचायत जनप्रतिनिधियों एवं आम जन में आक्रोश है । उन्होंने कहा कि पिछले महिने प्रधानमंत्री आवास को लेकर हसनपुर प्रखण्ड के मुखिया संध ने तो खुल कर आवास सहायक के विरुद्ध आवज उठाया था और सहायक कर्मी के उपर जाँच की मांग रखकर कार्रवाई की मांग रखी थी । उन्होंने कहा लोगों की मांने तो हसनपुर विधानसभा क्षेत्र में आवास सहायक पर उच्चाधिकारी के ब्रदहस्त से निचले स्तर के अधिकारी मौन हैं । उन्होंने बताया कि हसनपुर विधानसभा क्षेत्र में दलित , महादलित , पिछड़ा एवं अति पिछड़ा की आवादी बाले क्षेत्र में आलम यह है कि विगत दो वर्षों में कागज पर ही भवन निर्माण हुआ है । उन्होंने बताया कि रसूखदार व्यक्ति का भुगतान कागज पर ही हुआ है । जो निष्पक्ष जाँच का विषय बनता है । उन्होंने बताया कि बिना भवन बनाए किसी और भवन का तस्वीर दिखाकर भुगतान करने का क्या औचित्य है । जो आवास सहायक पर प्रश्नचिन्ह खड़ा करता है । भाजपा नेता सुभाषचंद्र यादव कहते हैं कि इस विषय को लेकर प्रशासनिक अधिकारी को समझने में कठिनाई नहीं होना चाहिए । उन्होंने आगे कहा कि हद तो तब हो रही है जब आवास सहायक के फर्जीबारा को मनरेगा द्वारा भी संपुष्टि कर दिया जाता है । कागज पर बने आवास में मजदूरी का भुगतान मास्टर रोल बना कर रोजगार सेवक द्वारा कर दिया जाता है । उन्होंने कहा कि कुल मिलाकर कहा जाय तो भ्रष्टाचार का यह मामला जिला स्तर से जुडा हुआ है । फलतः राज्य सरकार को इस ओर कठोर कदम उठाने की जरूरत है । अन्यथा यह रोग असाध्य हो जाएगा जो पूरे सरकारी तंत्र को पोलियोग्रस्त कर देगा ।

Leave a Comment

[democracy id="1"]
Translate »