Download App

समस्तीपुर : ज्वेलरी दुकान में हुई भीषण चोरी के मामले में पुलिस CCTV फुटेज को खंगालने में जुट गई, डीएसपी को दिया आवेदन

संजय भारती , समस्तीपुर।

समस्तीपुर जिला के हसनपुर बाजार स्थित हसनपुर थाना गेट के पास जितेंद्र गुप्ता के राजन ज्वेलर्स दुकान में शुक्रवार की बीती रात अपराधियों ने पुलिस को खुला चुनौती देते हुए थाना से महज 100 मीटर की दूरी पर स्थित दुकान के पिछले हिस्से का तीन दरवाजा तोड़कर दुकान का तिजोरी काटकर अपराधियो ने तकरीबन 25 किलो चांदी एवं 250 ग्राम सोना की जेवरात एवं डेढ़ लाख नकद कैश की भीषण चोरी की घटना को अंजाम दिया हैं ।

उक्त चोरी के विरोध में हसनपुर बाजार के सुभाष चौक पर हसनपुर बाजार के व्यवसायियों ने अपनी अपनी प्रतिष्ठानों को बन्द कर हसनपुर विधानसभा के भाजपा नेता सह हसनपुर प्रखण्ड के पूर्व प्रखण्ड प्रमुख सुभाषचंद्र यादव के नेतृत्व में व्यवसायिक के समर्थन में बांस बल्ला लगाकर घंटों चक्का जाम किया ।

चक्का जाम कर रहे व्यवसायियों की मांगें थी कि जब तक घटना की उद्भेदन नहीं हो जाता तब तक हमलोगों का धरना प्रदर्शन जारी रहेगा । इस संबंध में हसनपुर थानाध्यक्ष निशा भारती का कहना है कि चोरी की घटना की सुचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच मामले की जांच पड़ताल में जुट गई हैं । अपराधियो की पहचान के लिए बाजार में लगे CCTV फुटेज को खंगालने में जुट गई है जल्द ही चोरी की घटना को अंजाम देने वाले अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा । वहीं भाजपा नेता सुभाषचंद्र यादव ने कहा कि हसनपुर बाजार के जोगी साह फल गद्दी में हुए डकैती एवं लूटपाट तथा पूर्व प्रमुख बुलु दास के ज्वेलरी दुकान में हुए तिजोरी काटकर भीषण चोरी को अब तक हसनपुर थानाध्यक्ष के द्वारा उद्भेदन नहीं किया गया है जो गम्भीर समस्या है । जिसके कारण अपराधियों का मनोबल इतना बढ़ गया है कि आये दिन अपराधी हसनपुर में घटना दर घटना को अंजाम देते जा रहा है जो चिन्ता का विषय है । धरना स्थल पर पहुंचे रोसड़ा पुलिस उपाधीक्षक शिवम् कुमार ने धरनार्थियों से मिलकर चक्का जाम आन्दोलन समाप्त करने को कहा लेकिन धरनार्थियों की मांग था कि जब तक हसनपुर थानाध्यक्ष का तबादला कर नये तेजतर्रार थानाध्यक्ष की नियुक्ति नहीं की जाती है तब तक हमलोग धरना स्थल पर से नहीं हटेंगे । जिसके कुछ देर बाद पुलिस प्रशासन ने अगल बगल के थाना का सहयोग लेकर धरना स्थल पर पहुंच कर हल्का लाठीचार्ज कर धरनार्थियों को हटाया । उसके बाद भाजपा नेता सुभाषचंद्र यादव ने हसनपुर थानाध्यक्ष निशा भारती के तबादला को लेकर व्यवसायी एवं जनता के द्वारा हस्ताक्षर युक्त मांगे का आवेदन रोसड़ा डीएसपी शिवम् कुमार को सौंपा जिसके आलोक में रोसड़ा पुलिस उपाधीक्षक शिवम् कुमार ने आश्वासन दिया कि जांच करने के बाद कारवाई निश्चित की जायेगी । धरना की अध्यक्षता भाजपा नेता सुभाषचंद्र यादव ने किया तो संचालन भाजपा नेता जयप्रकाश राय एवं संजय सिंह लल्लू ने किया । सभा को मरांची उजागर पंचायत के पूर्व मुखिया शिवचंद्र प्रसाद यादव , स्वर्ण व्यवसायी अध्यक्ष सोहन गुप्ता , भाजपा नेता मनोरंजन राय , ऋषिराज सिंह , महेन्द्र आजाद , पूर्व प्रमुख बुलु दास , पूर्व प्रमुख संजय गुप्ता , उमेश साहु , मुकेश चौधरी , रामाशीष साह , शंकर यादव , बबलू ठाकुर , गंगेश कुमार , लड्डू लाल यादव , भाजपा नेता सिकन्दर आलम , रामनारायण अग्रवाल , संजय बजाज , कपीस बड़बड़़ीया , ब्रजेश गुप्ता , दीपचंद बड़बड़़ीया , बिल्लू अग्रवाल , मुन्ना स्वाईका , कन्हैया कुमार गुप्ता , पप्पू बड़बड़़ीया , राजेश कुमार , प्रेम कुमार अग्रवाल , श्याम सुन्दर पासवान आदि ने सम्बोधित किया ।

Leave a Comment

[democracy id="1"]
Translate »