Download App

पूर्व उप मुख्यमंत्री तार किशोर प्रसाद के पिता गंगा प्रसाद का निधन, शोकाकुल हुए कलवार समाज..

गंगा बाबू के व्यक्तित्व व कृतित्व की यश गाथा लिखी जायेगी स्वर्णिम अक्षरों में – डॉ अरविन्द वर्मा, चेयरमैन

Advertisement

 

खगड़िया, बिहार दूत न्यूज।

बिहार के पूर्व उप मुख्यमंत्री तार किशोर प्रसाद के पिता व अखिल भारतीय व्याहुत कलवार महासभा के पूर्व अध्यक्ष गंगा प्रसाद के निधन पर कलवार समाज के लोग शोकाकुल हैं। समाज के लिए उनके द्वारा पूर्व के वर्षों में किए गए उल्लेखनीय कार्यों की चर्चा युग युगांतर तक होती रहेगी। उनके व्यक्तित्व और कृतित्व की यश गाथा इतिहास के पन्नों में स्वर्णाक्षरों में लिखा जायेगा। उक्त बातें, कलवार सेवक समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह अखिल भारतीय व्याहुत कलवार महासभा के संगठन मंत्री व मीडिया प्रभारी डॉ अरविन्द वर्मा ने दिवंगत गंगा बाबू के प्रति सच्ची श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कही। आगे उन्होंने कहा कटिहार स्थित उनके आवास पर मेरी गंगा बाबू से मुलाकात हुई थी, उसी दौरान कलवार समाज के लोगों को संगठित करने एवं समाज को आगे बढ़ाने से संबंधित विभिन्न मुद्दों पर जमकर बातें हुई थी। मेरे लिए यादगार पल हो गया। डॉ अरविन्द वर्मा ने इस दुःख की घड़ी में पूर्व उप मुख्यमंत्री तार किशोर प्रसाद तथा उनके परिजनों को सहनशक्ति देने की कामना ईश्वर से की। शोक संवेदना व्यक्त करने वालों में प्रमुख हैं अखिल भारतीय व्याहुत कलवार महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष दिनेश भगत (एडवोकेट), महामंत्री रौशन कुमार गुप्ता, कोषाध्यक्ष गणेश भगत, संरक्षक सीता राम भगत, स्नेहलता व्याहुत, विजय कृष्ण गुप्ता, सुशील व्याहुत, कैलाश चन्द्र, प्रदीप भगत, डॉ सुबोध गुप्ता, दिवाकर प्रसाद, ईo भोला भगत, ईo बी पी वर्मा तथा ज्योति प्रसाद व्याहुत आदि।

Leave a Comment

क्या वोटर कार्ड को आधार से जोड़ने का फैसला सही है?
Translate »
%d bloggers like this: